भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले आयरलैंड को एक बड़ा झटका लगा है। एक लम्बे अरसे से आयरलैंड की ओर से खेल रहे विलियम पोर्टरफील्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने साल 2006 में वनडे क्रिकेट मैच से डेब्यू किया था। 16 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर को आज उन्होंने अलविदा कह दिया है। इस दौरान उन्होंने तीन टेस्ट, 148 वनडे और 61 टी20 मैच खेले है। जिसमे उन्होंने टेस्ट में 58, वनडे में 4343 और टी20 में 1079 रन बनाए है। वनडे में विलियम पोर्टरफील्ड के नाम 11 शतक है।
आयरलैंड ने अब तक केवल तीन टेस्ट मैच ही खेले है और उन तीनों टेस्ट मैचों में विलियम पोर्टरफील्ड ने ही कप्तानी की है। हालांकि आयरलैंड एक भी टेस्ट जीतने में नाकाम रहा है।विलियम पोर्टरफील्ड अपनी टीम से सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर है। उन्होंने अपने देश के लिए कुल 212 इंटरनेशनल मैच खेले है। पहले पायदान पर केविन ओ ब्रायन है। उन्होंने 266 मैच खेले है और दूसरे स्थान पर पॉल स्टर्लिंग है जिन्होंने 241 मैच खेले है। विलियम पोर्टरफील्ड आयरलैंड के लिए कप्तानी भी कर चुके है। उन्होंने आयरलैंड की ओर से 172 मैचों में कप्तानी की है।
भारत बनाम आयरलैंड टी20 सीरीज
बता दे की इसी महीने के आखिर में दोनों टीमों के बीच दो टी20 मैचों की श्रंखला भी होगी। जिसमे भारत की ओर से ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या कप्तानी करते हुए नज़र आयेंगे। यह मैच 26 और 28 जून को डबलिन में खेले जायेंगे।