वेस्ट इंडीज के खिलाफ हो रही वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का एलान कर दिया है। इस सीरीज के लिए शिखर धवन को कप्तान और रविंद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है। शिखर धवन भारत की तरफ से कप्तानी करने वाले पिछले एक महीने में चौथे कप्तान होंगे।
पिछले महीने भारत में हो रही साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में ऋषभ पंत कप्तान थे। उनके बाद आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मुकाबलों में हार्दिक पंड्या कप्तान थे। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया गया और अब वेस्ट इंडीज के खिलाफ शिखर धवन को कप्तान बनाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: BCCI और चयनकर्ताओं पर भड़के इरफान पठान, बोले- आराम करने से कौन फॉर्म में आएगा?
भारतीय क्रिकेट में एक समय जब धोनी कप्तान थे तब उन्होंने ही लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट को लीड किया उनके बाद कुछ साल विराट कोहली ने लगातार कप्तानी की। परंतु विराट कोहली के बाद तो मानों टीम का हर कोई खिलाड़ी कप्तान बन रहा हो। पिछले एक साल से भारत की ओर से आठ खिलाड़ी कप्तानी कर चुके है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 22 जुलाई से खेली जाएगी।
वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उप कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुडा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।