जब भी कभी जीते हुए मैच की बात होती है तो मैच जीता कर नाबाद लौटने वाले खिलाड़ी चाहे उसने कम रन ही क्यों न बनाये हों उसी की चर्चा ही होती है। ऐसा करना हर के बल्लेबाज का सपना होता है। ये आईपीएल में बहुत काम देखने को मिलता था लेकिन इस सीजन 2022 में ऐसे कई मुकाबले अभी तक देखने को मिलें हैं जिसमे खिलाड़ियों ने सामने वाले टीम के जबड़ों से मैच को छीन लिया है और जीत हासिल कर ली है। आज हम आपको आईपीएल में सबसे ज्यादा बार नाबाद पवेलियन लौटने वाले टॉप-4 बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं।
महेंद्र सिंह धोनी
मैच फिनिश करने की बात आती है तो धोनी का नाम जरूर आता है और वो आईपीएल में भी ऐसे कई मुकाबले हैं जिसमे उन्होंने अपने टीम को जीत दिलाई है और नाबाद लौटे हैं। धोनी अभी तक कुल 227 मुकाबले आईपीएल में खेल चुके हैं। उन्होंने 199 परियों में बल्लेबाजी भी की है और 77 बार नाबाद पवेलियन लौटे है।
रविंद्र जडेजा
इस सूची धोनी के पिर्य मित्र और बेहतरीन आलराउंडर रविंद्र जडेजा दूसरे नंबर पर आते हैं। रविंद्र जडेजा अब तक आईपीएल में 207 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने 158 पारियों में बल्लेबाजी की है और वह 65 बार नाबाद पवेलियन लौटे हैं।
कायरन पोलार्ड
इस सूची में कायरन पोलार्ड तीसरे नंबर पर आते हैं। अब तक कायरन पोलार्ड 185 आईपीएल मैच खेल चुके हैं। जिसमें से उन्होंने 167 पारियों में बल्लेबाजी की है और वह 52 बार नाबाद पवेलियन लौटे हैं।
यूसुफ पठान
यूसुफ पठान इस सूची में चौथे नंबर पर हैं। जिन्होंने 174 आईपीएल मैच खेले हैं और इस दौरान वह 44 बार नाबाद पवेलियन लौटे है।