भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच में आज दूसरे दिन का खेल हाल रहा है। दूसरे दिन के पहले सत्र में ही डेब्यू मैच खेल रहे यशस्वी जैसवाल ने अर्धशतक जड़ दिया है। उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया।
वेस्टइंडीज ने बनाए मात्र 150 रन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम केवल 150 रनों पर ही सिमट गई। वेस्टइंडीज की तरफ से सभी खिलाड़ियों ने खराब बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। अगर बात करे भारतीय गेंदबाजी की तो रविचंद्रन अश्विन ने बेहद शानदार गेंदबाजी करते हुए एक बार फिर से टेस्ट क्रिकेट में अपना पंजा खोला।
खराब गेंदबाजी का प्रदर्शन
150 रनों पर सिमटने के बाद वेस्टइंडीज की गेंदबाजी भी कुछ खास कमाल की नहीं रही। भारतीय टीम के दोनों ओपनर्स वेस्टइंडीज के सभी गेंदबाजों पर हावी पढ़ रहे दिखाई दे रहे है। ख़बर लिखे जाने तक भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 123 रन हो चुके है।
जैसवाल ने जड़ा अर्धशतक
अपना डेब्यू मैच खेल रहे यशस्वी जैसवाल ने अपनी पहली ही पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ दिया है। उनके साथ कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस पारी में अच्छी बल्लेबाजी की और अर्धशतक अपने नाम किया।
भारत अब केवल 25 रन पीछे
भारतीय टीम वेस्टइंडीज के स्कोर से अब केवल 25 रन ही पीछे है। अपनी शानदार बल्लेबाजी के चलते भारतीय टीम 500 रनों का स्कोर जरूर बनाना चाहेगी। आपको बता दे की इस मैच में तीसरे स्थान पर शुभमन गिल बल्लेबाजी करने के लिए आयेंगे।