भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पहले मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को पारी व 141 रनों से हरा दिया है। वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 150 रन बनाने के बाद गेंदबाजी में भी खराब प्रदर्शन किया। जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 421 रन बना दिए।
इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने पारी घोषित कर दी। जवाब में वेस्टइंडीज के टीम 130 रनों पर ही सिमट गई और भारत ने यह पहला टेस्ट मुकाबला पारी और 141 रनों से अपने नाम किया।
यशस्वी जैसवाल बने मैन ऑफ द मैच
अपना डेब्यू मैच खेल रहे यशस्वी जैसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 171 रनों की पारी खेली। जिसकी बदौलत उन्हें मैन ऑफ द मैच अवार्ड से सम्मानित किया गया। जैसवाल ने 171 रन 387 गेंदों में बनाए और अपनी पारी में उन्होंने 16 चौके और एक छक्का लगाया।
अश्विन ने चटकाए 12 विकेट
पहली पारी में पांच विकेट अपने नाम करने के बाद अश्विन ने दूसरी पारी में सात विकेट अपने नाम किए। टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बेंच पर बैठने वाले खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने इस मुकाबले में आते ही बेहद शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। इस मुकाबले में उन्होंने 131 रन देकर 12 विकेट अपने नाम किए।
इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में अश्विन ने 8वी बार एक मुकाबले में दस विकेट अपने नाम किए है। सबसे ज्यादा 22 बार एक मुकाबले में दस विकेट का रिकॉर्ड श्रीलंका के स्पिनर मुरलीधरन के नाम है।
एशिया के बाहर पारी के अंतर से सबसे बड़ी जीत
आपको बता दे की यह भारत के लिए एशिया के बाहर पारी के अंतर से सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भी भारत के नाम वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे बड़ी जीत थी। साल 2016 में भारत ने वेस्टइंडीज को पारी व 92 रनों से हराया था।