वेस्टइंडीज और भारत के बीच चल रहा दो टेस्ट मैचों की श्रंखला का पहला मुकाबला भारतीय टीम ने पारी व 141 रनों से अपने नाम कर लिया है। मुकाबले में भारतीय टीम ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया। जिसकी बदौलत टीम को एशिया के बाहर इतनी बड़ी जीत हासिल हुई।
अश्विन और जैसवाल दोनों ने किया शानदार प्रदर्शन
इस मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन ने बेहद ही अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और 12 विकेट अपने नाम किए। टेस्ट क्रिकेट में अश्विन ने 8वीं बार किसी मुकाबले में दस विकेट अपने नाम किए है। तो वहीं दूसरी तरफ अपना डेब्यू मैच खेल रहे यशस्वी जैसवाल ने भी बेहद ही शानदार बल्लेबाजी की और 171 रन बनाए।
जैसवाल को अपने डेब्यू मैच में ही प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड के लिए चुना गया। जैसवाल की बल्लेबाजी में काफी आत्मविश्वास भी नज़र आ रहा था। हालांकि वह दोहरा शतक बनाने से चूक गए।
ब्रेथवेट की बाउंसर से डरे रविंद्र जडेजा
खेल के तीसरे दिन ही डोमिनिका की पिच पर बल्लेबाजी बेहद कठिन होती जा रही थी। गेंद कभी पढ़ कर बेहद बाउंस हो रही थी तो कभी गेंद का टप्पा पिच पर पढ़ते ही पिच से काफी धूल मिट्टी भी देखने को मिल रही थी।
Jadeja surprised by the bounce, immediately asks for the helmet.#INDvsWI pic.twitter.com/ebMm8tujKM
— CricWatcher (@CricWatcher11) July 14, 2023
ऐसे में पारी का 137वा ओवर करने आए ब्रेथवेट ने जडेजा को फुल लेंथ डिलीवरी डाली। जो जडेजा के सिर के पास से निकली। यह देख जडेजा और नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े कोहली भी हैरान थे।
दो मैचों की इस टेस्ट श्रृंखला का दूसरा मुकाबला 20 जुलाई को ट्रिंडड के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा।