इमर्जिंग एशिया कप में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को आठ विकेटों से हरा दिया है। पाकिस्तान ने भारतीय टीम को केवल 206 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे भारतीय टीम ने 37 ओवरों के अंदर ही आठ विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।
हंगरगेकर ने चटकाए पांच विकेट
भारतीय टीम की तरफ से मुकाबले में आज हंगरगेकर ने बेहद ही शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने आठ ओवरों में 42 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए। उनका साथ देते हुए मानव ने भी तीन विकेट अपने नाम किए। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था।
यह भी पढ़े: Asia Cup 2023: एशिया कप का शेड्यूल हुआ जारी, इस दिन होगा भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला
भारतीय टीम की शानदार गेंदबाजी के चलते पूरी पाकिस्तान की टीम मात्र 205 रनों पर ही सिमट गई।
साई सुदर्शन ने लगाया शतक
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने बेहद ही शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। ओपनिंग बल्लेबाज साई सुदर्शन ने आज नाबाद 104 रनों की पारी खेली। जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने यह मुकाबला आठ विकेट से अपने नाम किया। साई सुदर्शन ने अपनी पारी में दस चौके और तीन छक्के लगाए।
उनका साथ देते हुए निकिन जोस ने 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी हुई।
भारतीय टीम पहुंची सेमीफाइनल में
इसी जीत के साथ भारतीय टीम अब इमर्जिंग एशिया कप के स्मीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है। हालांकि भारतीय टीम के खिलाफ मुकाबला हारने के बाद पाकिस्तान की टीम भी सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है। सेमीफाइनल मुकाबला 21 जुलाई को कोलंबो में खेला जाएगा।