श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैचों की श्रंखला का पहला मुकाबला पाकिस्तान ने चार विकेटों से अपने नाम कर लिया है। श्रीलंका ने पाकिस्तान को 131 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे पाकिस्तान की टीम ने चार विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।
शाहीन अफरीदी ने की शानदार गेंदबाजी
टेस्ट क्रिकेट में साल बाद वापसी कर रहे शाहीन अफरीदी ने इस मुकाबले में पांच विकेट अपने नाम किए। पहली पारी में उन्होंने तीन और दूसरी पारी में दो विकेट अपने नाम किए। अफरीदी पिछले साल इसी टीम और इसी मैदान पर चोटिल हुए थे और अब ठीक साल बाद वापसी करके उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है।
सऊद शौकील ने बनाया दोहरा शतक
पाकिस्तान की तरफ से पहली पारी में सऊद शौकील ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक लगाया। शौकील ने नाबाद 208 रनों की पारी खेली। जिसमे उन्होंने 19 चौके लगाए। शौकील की इस पारी की बदौलत पाकिस्तान ने पहली पारी में 461 रन बनाए और 149 रनों की लीड हासिल की।
दूसरी पारी में श्रीलंका की टीम 279 रनों पर हुई ढेर
दूसरी पारी में श्रीलंका की तरफ से धनंजय डी सिलवा और मदुष्का दोनों ने अर्धशतकीय पारियां खेली। डी सिलवा ने शानदार 82 रनों की पारी खेली और पाकिस्तान को 131 रनों का लक्ष्य दिया।
चार विकेट शेष रहते हासिल किया लक्ष्य
पाकिस्तान की टीम ने चौथी पारी की शुरुआत में खराब बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। मात्र 38 रनों पर ही पाकिस्तान की टीम ने अपने तीन विकेट खो दिए थे परंतु दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे इमाम अल हक ने नाबाद 50 रनों की पारी खेली। जिसकी बदौलत पाकिस्तान की टीम ने यह मुकाबला चार विकेट रहते अपने नाम किया।