भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 288 रन बना लिए है। दोनों ओपनर्स जयसवाल और रोहित शर्मा ने अर्धशतकीय पारियां खेली है।
रोहित शर्मा ने खेली 80 रन की पारी
पहले मुकाबले में शतक लगाने के बाद रोहित शर्मा ने दूसरे मुकाबले की पहली पारी में भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 80 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि वह शतक बनाने से चूक गए। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और दो छक्के लगाए। रोहित शर्मा को वारिकन ने शानदार गेंद डाल कर बोल्ड आउट कर दिया।
रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली का आया तूफान
अपना 500वा अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलने उतरे विराट कोहली ने टेस्ट के पहले दिन बेहद ही अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने 161 गेंदों में नाबाद 87 रन बनाए। जिसमे उन्होंने आठ चौके लगाए। विराट कोहली अपने 500वें टेस्ट मुकाबले में अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन चुके है।
500 मुकाबले खेलने वाले बने दसवें प्लेयर
No Virat Kohli fan will pass without liking this tweet.
50 on 500 international match. #ViratKohli𓃵pic.twitter.com/22pngo7fZ4— Mayur (@133_AT_Hobart) July 21, 2023
विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 500 मुकाबले खेलने वाले विश्व के दसवें खिलाड़ी भी बन गए है। बात करें भारत की तो कोहली सचिन, धोनी और द्रविड़ के बाद 500 मुकाबले खेलने वाले चौथे भारतीय है। कोहली को टेस्ट क्रिकेट में विदेशी सरजमीं पर शतक लगाए हुए लगभग पांच साल का समय हो चुका है।
अब वह अपने शतक से केवल 13 रन दूर है। कोहली और भारतीय टीम के फैंस चाहेंगे की कोहली दूसरे दिन का खेल शुरू होते ही अपना शतक पूरा करे।