जिम्बाब्वे में हो रही टी10 लीग का पहले क्वालीफायर मुकाबला डरबन कलंदर्स और जोबर्ग बफालोज के बीच हुआ। मुकाबले में डरबन की टीम ने जोबर्ग को दस ओवरों में 141 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में जोबर्ग की टीम ने इस लक्ष्य को एक गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।
यूसुफ पठान ने खेली विस्फोटक पारी
141 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी जोबर्ग की टीम के पांच ओवरों में 57 रन बनाकर चार विकेट गिर चुके थे। अब टीम को 30 गेंदों में 84 रनों की दरकार थी। इसके बाद यूसुफ पठान बल्लेबाजी करने के लिए आए और उन्होंने जमकर सभी गेंदबाजों की धुलाई की।
यूसुफ पठान ने खेली नाबाद 80 रनों की पारी
यूसुफ पठान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 26 गेंदों में ही 80 रन बना दिए। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और 9 छक्के लगाए। यूसुफ पठान ने पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज मोहम्मद आमिर को भी खूब पीटा। उन्होंने अमीर के ओवर में 24 रन बना दिए।
पारी का आठवां ओवर करने आए मोहम्मद आमिर को यूसुफ पठान ने तीन छक्के और एक चौका लगाया। इसके बाद अगले दो ओवर में पठान ने 38 रन बनाकर मुकाबला अपनी टीम को जितवाया।
Indian cricketer Yusuf Pathan smashed the ball of Pakistan's fixer bowler Mohammad Amir all over the ground.
But,Pace is Pace yaar 🤣🤣🤣🤣🤣#Yusufpathan🇮🇳 #ZimAfroT10 pic.twitter.com/4Wdtp2GiME
— Professor_0045 (@Professor_0045) July 28, 2023
यूसुफ पठान की टीम जोबर्ग पहुंची फाइनल में
यूसुफ पठान की इस शानदार पारी की बदौलत उनकी टीम भी अब फाइनल में पहुंच चुकी है। फाइनल मुकाबला भारतीय समय अनुसार आज रात साढ़े आठ बजे से शुरू होगा। यह मुकाबला जिम्बाब्वे में हरारे के मैदान पर खेला जाएगा।