तीन मैचों की वनडे श्रृंखला का दूसरा मुकाबला वेस्टइंडीज ने छह विकेटों से अपने नाम किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम केवल 181 रनों पर ही सिमट गई। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने 36.4 ओवरों में ही चार विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।
रोहित और कोहली को दिया गया आराम
सीरीज के दूसरे वनडे के लिए रहित शर्मा और विराट कोहली दोनों को आराम दिया गया। दोनों की जगह संजू सैमसन और अक्षर पटेल को टीम में खेलने का मौका मिला। दूसरे मुकाबले के लिए हार्दिक पंड्या को भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई।
यह भी पढ़े: VIDEO: आउट या नॉट आउट? अब स्टीव स्मिथ के रनआउट पर मचा बवाल, देखें वायरल वीडियो
संजू सैमसन हुए रन बनाने में असफल
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी लंबे समय बाद संजू सैमसन को मोका दिया गया परंतु वह एक बार फिर से रन बनाने में नाकाम रहे। उन्होंने अपनी पारी में केवल 19 गेंदे ही खेली और 9 रन बनाकर पवेलियन की तरफ चल पड़े। अब फिर से उनका अगले मुकाबले में खेलना संदेहपूर्ण रहेगा।
ईशान किशन ने खेली अर्धशतकीय पारी
इस सीरीज में रोहित शर्मा की जगह ओपनिंग कर रहे ईशान किशन ने सीरीज के दोनों मुकाबलों में अर्धशतकीय पारियां खेली है। सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी ईशान किशन ने 55 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में ईशान किशन ने छह चौके और एक छक्का लगाया।