इंग्लैंड टीम के सफ़ल गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। एशेज सीरीज के आखरी टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन ब्रॉड ने अपनी रिटायरमेंट की घोषणा की। ब्रॉड ने इंग्लैंड की तरफ से खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट अपने नाम किए है।
एक ओवर में छह छक्के खाने से लेकर 600 विकेट तक सफर
स्टुअर्ट ब्रॉड ने साल 2006 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था और अगले ही साल टी20 विश्व कप में उन्हें युवराज सिंह ने एक ओवर में छह छक्के लगाए थे। करियर के शुरुआत में ही ब्रॉड के नाम यह खराब रिकॉर्ड बन गया परंतु उन्होंने इसके बाद अपने आप को बहुत निखारा और आज वह दुनिया के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक है।
यह भी पढ़े: IND vs WI: कोहली-रोहित हुए टीम से बाहर तो करना पड़ा हार का सामना, वेस्टइंडीज ने भारत को छह विकेटों से हराया
आखरी टेस्ट में इंग्लैंड की स्थिति मजबूत
सीरीज का पांचवा और आखरी टेस्ट मुकाबला चल रहा है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने नो विकेट के नुकसान पर 389 रन बना लिए है और 377 रनों की लीड अपने नाम कर ली है। सीरीज ड्रॉ करने के लिए इंग्लैंड के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है।
सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे
पांच मैचों की श्रंखला में ऑस्ट्रेलिया ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए पहले दो मुकाबले अपने नाम किए। इसके बाद अगले मुकाबले में इंग्लैंड ने अच्छी वापसी की। हालांकि सीरीज का चौथा मुकाबला भी इंग्लैंड अपने नाम कर सकती थी परंतु बारिश के चलते चौथा मुकाबला ड्रॉ हुआ।