टीम का संयोजन सबसे अच्छा दिखाई दे रहा, कल होगा बांग्लादेश के साथ महायुद्ध

Published On:
India VS Bangladesh, World Cup 2023, Ind VS Ban Schedule, World Cup

World Cup 2023: विश्वकप मे अपने शुरुआती तीन मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और पाकिस्तान को हराने वाली टीम इंडिया का संयोजन इस समय सबसे बढ़िया दिखाई दे रहा है। टीम प्रबंधन अंतिम एकादश को लेकर एकदम स्पष्ट है और यही वजह है कि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच मे टीम में बदलाव की गुंजाइश बहुत कम है।

टूर्नामेंट अभी बहुत लंबा 

हालांकि टूर्नामेंट अभी बहुत लंबा है और बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को अवसर मिल सकता है। 2019 विश्व कप में  हमें अंतिम एकादश मे काफी सारे बदलाव देखने को मिले थे। लेकिन इस बार मुख्य कोच राहुल द्रविड़ अंतिम 11 खिलाड़ियों की भूमिका को लेकर आश्वस्त है।

यही वजह है कि विश्व कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी को अब तक मौका नहीं मिल पाया। नई गेंद से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज प्रभावी रहे हैं। तीसरे गेंदबाज के तौर पर हार्दिक पांड्या की भूमिका तय है। सपाट पिचों पर शार्दुल ठाकुर को बल्लेबाजी ऑलराउंडर के तौर पर उतारा जा रहा है।

द्रविड़ अश्विन को अवसर दे रहे

तो वहीं अगर पिच स्पिनर की मददगार है तो रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव के साथ द्रविड़ अश्वनी को भी अवसर दे रहे हैं। बात करें बल्लेबाजी की तो 2019 में जितने  प्रयोग टीम ने किये इस बार ऐसा नहीं है। श्रेयस चौथे नंबर पर फिट है, यही वजह है की सूर्य कुमार यादव को बेंच पर बैठना पड़ रहा है।

विश्व में सबसे पहले सूर्य को एक्स फैक्टर माना जा रहा था। कप्तान रोहित शर्मा बढ़कर नेतृत्व कर रहे हैं, और इस समय भारतीय टीम को हराना बेहद मुश्किल लग रहा है। लेकिन कुछ ऐसे सवाल है जिसका जवाब टीम प्रबंधन को ढूंढना होगा। जैसे की टीम हार्दिक पांड्या पर तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में विश्वास कर सकती है।

 क्या ठाकुर की जगह शमी को नहीं लेना चाहिए। क्योंकि अभी तक नंबर 8 के बल्लेबाज को बल्लेबाजी  करने की जरूरत नहीं पड़ी। जहां तक शमी की बात है तो उन्हें लीग चरण के अंतिम मैच में मौका मिल सकता है। भारत को लीग चरण में अपना अंतिम मैच 12 नवंबर को  नीदरलैंड के खिलाफ  खेलना है।

Rohit Chelani

रोहित चेलानी सोनीपत से हैं, रोहित चेलानी मीडिया क्षेत्र मे 3 साल से हैं, इनको हिन्दी पत्रकारिता करने मे काफी रुचि हैं।

Leave a Comment