क्या पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई, देखिए बड़ी रिपोर्ट

Published On:
Pakistan Team, World Cup Status, Pakistan World Schedule, World Cup 2023

World Cup 2023: 23 अक्टूबर 2023 को हुए मैच के दौरान पाकिस्तान को अफगानिस्तान के सामने हार का सामना करना पड़ा। सबसे बड़ा सवाल सामने आ रहा की क्या पाकिस्तान की टीम वर्ल्डकप से बाहर हो गई। इसका आपको साधारण सा जवाब दे सकते कि अभी तक पाकिस्तान की टीम 2023 वर्ल्ड कप से बाहर नहीं हुई।

हिंदुस्तान के भरोसे जाना होगा

अगर पाकिस्तान की टीम को सेमी फाइनल में जाना है तो  हिंदुस्तान टीम के भरोसे जाना पड़ेगा। आप सोच रहे होंगे कि  ऐसा क्यों होगा कि पाकिस्तान की टीम को हिंदुस्तान के ऊपर निर्भर होना पड़ेगा। एक आंकड़े के हिसाब से आपको बताया जाए तो पाकिस्तान की टीम अभी तक प्वाइंट टेबल में पांचवें नंबर पर है।

पाकिस्तान टीम ने अभी तक पांच मैच में सिर्फ दो में जीत हासिल की। लेकिन अब उसे अगर सेमीफाइनल में जाना तो अपने बचे हुए चारों मैच मे सफलता हासिल करनी पड़ेगी। इसमें पाकिस्तान की टीम को साउथ अफ्रीका के साथ खेलना है, बांग्लादेश के साथ खेलना है, न्यूजीलैंड के साथ खेलना है, और इंग्लैंड के साथ भी खेलना है।

चार मैच जीतने होंगे

सबसे पहले पाकिस्तान को यह करना होगा कि अपने बचे हुए चारों मैच को जितना होगा। चार मैच जीतने पर उनके कुल मिलाकर 6 जीत हो जाएगी और 12 पॉइंट हो जाएंगे। लेकिन इसी के साथ में पाकिस्तान को इस बात की दुआ करनी पड़ेगी की किसी तरह इंडिया दक्षिण अफ्रीका को हरा दे।

अगर ऐसा होता है तो इसका सीधा फायदा पाकिस्तान की टीम को होगा। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिरकार यह सब कैसे होगा। हम आपको बताना चाहते कि जो दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला इंडिया से होने वाला है। अगर ऐसे में दक्षिण अफ्रीका हार जाती है तो दक्षिण अफ्रीका की दो हार हो जाएगी।

अभी तक वह तीन मैच जीते तो उनके 5 मैच में दो हार हो जाएंगे, उसके बाद दक्षिण अफ्रीका की परेशानी काफी ज्यादा बढ़  जाएगी। इसके बाद में दक्षिण अफ्रीका एक और मैच किसी भी टीम से हार जाती तो उनके लिए काफी ज्यादा दिक्कत बढ़ जाएगी।

Rohit Chelani

रोहित चेलानी सोनीपत से हैं, रोहित चेलानी मीडिया क्षेत्र मे 3 साल से हैं, इनको हिन्दी पत्रकारिता करने मे काफी रुचि हैं।

Leave a Comment