क्रिकेट इतिहास के सबसे फुर्तीले फील्डर कौन से आज इस जानकारी में आपको बताने वाले हैं। मॉडर्न क्रिकेट में बैटिंग और बॉलिंग के साथ-साथ फील्डिंग पर भी काफी ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। खिलाड़ी पहले से काफी ज्यादा फिट हो गए और फील्डिंग में अद्भुत नजारे देखने को मिल रहे।
फील्डिंग से बना रहे टीम में जगह
आजकल खिलाड़ी अपने फील्डिंग क्षमता से भी टीम में जगह बनाते हुए नजर आ रहे। चलिए आपको क्रिकेट इतिहास के जबरदस्त फील्डर के बारे में जानकारी साझा करते हैं। दुनिया में अगर महान फील्डर की लिस्ट बनेगी तो सबसे ऊपर नाम जोंटी रोड्स का आएगा। चीते जैसी फुर्ती रखने वाले दिग्गज खिलाड़ी ने फील्ड पर काफी सारे कारनामें कर दिखाएं।
इस मैच में भी जोंटी रोड्स प्लेईंग 11 का हिस्सा न होने के बाद भी फील्डिंग की वजह से प्लेयर ऑफ़ द मैच बने थे। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग भी अपनी फील्डिंग के लिए काफी ज्यादा मशहूर है। छलांग लगाकर कैच लेना हो या फिर डायरेक्ट हिट पर रन आउट करना हो पोंटिंग जैसा माहिर खिलाड़ी और कोई हो नहीं सकता।
साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी
साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी हर्षल गिब्स को उनके सटीक थ्रो और गोता लगाते हुए लपकने के लिए जाना जाता है। मजबूत कंधो की वजह से एंड्रयु सायमंड का थ्रो पलक झपकते ही स्टंप तक पहुंच जाता है। एंड्रयु सायमंड का नाम भी खतरनाक खिलाड़ियों में शामिल है। कभी विकेट कीपिंग करने वाले एबी डिविलियर्स बहुत ही खतरनाक फील्डर है।
आज की जानकारी में आपको क्रिकेट के इतिहास के सबसे खतरनाक फील्डर के बारे में जानकारी दी गई है। लेकिन आपको बताना चाहते हैं कि इनमें भारत की तरफ से कोई भी खिलाड़ी का नाम आज तक शामिल नहीं हो पाया है। भले ही उन्हें बेस्ट फील्डिंग के लिए गोल्ड मेडल दिया गया हो लेकिन फिर भी इतिहास की बात की जाए तो जोंटी रोड्स से ज्यादा खतरनाक फील्डर आज तक नहीं देखने को।