टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप का एक और बड़ा मैच लखनऊ में खेला जाएगा। वैसे देखा जाए तो टीम इंडिया सभी वर्ल्ड कप मैच में जीत हासिल करने के बाद आज की तारीख पर नंबर दो पर बनी हुई है। लेकिन अगर वह इंग्लैंड के सामने जीत हासिल करके टॉप वन पर आ जाती तो टॉप 1 पर आने के साथ-साथ फाइनल की सीट भी पक्की करा देगी।
इंग्लैंड का सफर अच्छा नहीं रहा
लेकिन आपको बताना चाहते हैं कि 2023 में वर्ल्ड कप में इंग्लैंड का सफर इतना अच्छा नहीं देखने को मिला। टीम इंडिया और इंग्लैंड के टक्कर वर्ल्ड कप 2023 के मैच में कांटेदार टक्कर साबित हो सकते हैं। मैदान की टक्कर के साथ-साथ दोनों टीमों के बीच में आंकड़ों का खेल भी जबरदस्त देखने को मिल रहा।
दोनों टीम के बीच में दिलचस्प आंकड़े कौन से इसके बारे में आज हम बात करने वाले हैं। सबसे पहले आपको बताना चाहते की इंग्लैंड और इंडिया के बीच 1974 में पहला वनडे मुकाबला खेला गया था। इसके अलावा 1975 में भी इंग्लैंड और इंडिया के बीच में वर्ल्ड कप का दूसरा मैच खेला गया था।
दोनों में इंग्लैंड जीता था
बताना चाहते कि दोनों ही वर्ल्ड कप मे जीत इंग्लैंड की टीम की हुई थी। वैसे देखा जाए 2023 में इंडिया का टीम इंग्लैंड के ऊपर काफी ज्यादा दबाव देखने को मिला। धीरे-धीरे करके टीम इंडिया ने अपने खेल में काफी ज्यादा सुधार किया, और फिर इंग्लैंड की टीम को पूरे तरीके से पीछे छोड़ दिया।
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच अभी तक इतिहास में काफी ज्यादा मजेदार और यादगार खेल खेले गए। अगर 2011 की बात करें तो 2011 में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच मैच टाइ हो गया था। वन डे फॉर्मेट में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच कुल मिलाकर अभी तक 106 मुकाबले खेले गए। इसमें से टीम इंडिया को 57 मुकाबले में जीत मिल चुकी वही इंग्लैंड की टीम 44 मुकाबले में जीत मिल चुकी।