नमस्कार दोस्तों, T20 वर्ल्ड कप की वजह से साल 2024 क्रिकेट का नजरिया खास होने वाला। इस बार मेंस T20 वर्ल्ड कप का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका में होगा। इस वर्ल्ड कप में भारतीय मेंस टीम का ऐलान आईपीएल 2024 में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। इसके आगे हम आपको महिलाओं के T20 वर्ल्ड कप के बारे में भी जानकारी आपको देने वाले।
इस बार महिलाओं का T20 वर्ल्ड कप मैच आयोजित होगा
इस साल महिलाओं का T20 वर्ल्ड कप भी खेला जाएगा, जिसका आयोजन बांग्लादेश में होगा। लेकिन अभी तक इस टूर्नामेंट के लिए शेड्यूल का ऐलान आईसीसी की तरफ से नहीं किया गया। टूर्नामेंट का आयोजन होने से क्रिकेट देखने वालो का महीने भर का इंतजार खत्म हो जाएगा। इस बार का T20 वर्ल्ड कप खास भी क्योंकि इसमें वेस्टइंडीज और अमेरिका जैसे दो देशों में होने से टूर्नामेंट की रौनक और चर्चा दोगुनी हो जाएगी।
भारतीय मेंस टीम के ऐलान से पहले बांग्लादेश में होने वाले महिला T20 वर्ल्ड कप के लिए भी क्रिकेट उत्साहियों के बीच उत्साह है, लेकिन आईसीसी द्वारा शेड्यूल का ऐलान अभी तक नहीं हुआ। इसी तरह क्रिकेट देखने वालो के लिए साल 2024 क्रिकेट का खास होने वाला और हम सभी उन्हीं वर्ल्ड कप और मैचों का इंतजार कर रहे।
आपको बताना चाहते कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम 28 अप्रैल से 9 मई तक बांग्लादेश टीम के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए इस देश का दौरा करेगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा की भारतीय महिला क्रिकेट टीम 23 अप्रैल से बांग्लादेश में रहना शुरू कर देगी और 10 को स्वदेश के लिए रवाना हो जाएगी।
पहला मैच 28 अप्रैल को होगा
आपको बताना चाहते की सीरीज का पहला मैच डे एंड नाइट मैच होगा जो की 28 अप्रैल को खेला जाएगा। इसके अलावा दूसरा टेस्ट मैच 30 अप्रैल को खेला जाएगा यह भी डे एंड नाइट मैच होने वाला। इसके बाद तीसरा मैच 2 मई को खेला जाएगा और चौथा मैच 6 मई को खेला जाएगा और फिर आखिरी मैच 9 मई को खेला जाएगा। क्रिकेट सें जुड़ी यह जानकारी आपको कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते।