14 अक्टूबर के मैच के बाद बड़ी मुलाकात देखने को मिली, अनुष्का, विराट, रितिका एक साथ

Published On:
2023 World Cup, 14 October Match, Anushka Virat Ritika, Viral Video

टीम इंडिया का वर्ल्ड कप 2023 में शानदार मुकाबला देखने को मिला। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने अपने तीनों मैच में जीत हासिल की। अहमदाबाद में अपने तीसरे मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया की सफलता के बाद  कुछ ऐसा नजारा भी देखने को मिला जोकि रात और रात इंटरनेट पर वायरल हो गया।

विराट कोहली की मुलाकात का नजारा

यह नजारा था अनुष्का शर्मा, रितिका सजदेह और विराट कोहली की मुलाकात का। मैच के दौरान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा और कप्तान रोहित की पत्नी रितिका एक साथ बैठकर मैच देख रहे थे। दोनों की एक साथ तस्वीरें  इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही।

एक वीडियो ऐसा वायरल हो रहा जिसने दोनों के साथ बैठने से ज्यादा सुर्खिया बटोर रखी। पाकिस्तान को हारने के बाद जब टीम इंडिया होटल पहुंची तो वहां पर विराट कोहली और  रितिका एक साथ गले मिले। इस वीडियो में अनुष्का होटल में रितिका, अश्विनी की पत्नी प्रीति, और रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा से बात कर रही है।

पहले हाथ मिलाते और फिर गले लग जाते

इसी बीच में विराट कोहली वहां पर आ जाते और पहले रितिका से हाथ मिलाते और फिर उनके गले लग जाते। असल में पिछले कुछ सालों में विराट और अनुष्का और रोहित और रितिका के बीच लड़ाई झगडे चल रहे थे। मैच को छोड़कर यह आपस में कभी नहीं नजर आते थे।

ऐसे में उनका आपस में मिलना फैंस को काफी अच्छा लगा। 14 अक्टूबर के मैच को लेकर ऐसी एक वीडियो वायरल नहीं हो रही, काफी सारी अलग-अलग प्रकार की वीडियो सामने आ रही। जहाँ एक तरफ एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के 24 कैरेट स्मार्टफोन खो जाने की वीडियो सामने आ रही थी। वही एक महिला पुलिसकर्मी की फैन के साथ लड़ाई की वीडियो भी देखने को मिली।

अगर हम भारतीय टीम के लेटेस्ट अपडेट के बारे में बात करें तो, वर्ल्ड कप की तरफ से एक दिन के लिए पुणे घूमने का जबरदस्त ऑफर दिया गया। ऐसा इसलिए क्योंकि टीम इंडिया काफी ज्यादा मेहनत करते हुए नजर आ रही है। पुणे मे टीम इंडिया का स्वागत किया गया।

Rohit Chelani

रोहित चेलानी सोनीपत से हैं, रोहित चेलानी मीडिया क्षेत्र मे 3 साल से हैं, इनको हिन्दी पत्रकारिता करने मे काफी रुचि हैं।

यह भी पढ़ें

Leave a Comment