14 अक्टूबर को बन रहा अच्छा संयोग, टीम इंडिया के हाथ जीत का झंडा

Published On:
India vs Pak, World Cup 2023, 14 october, Winner, World Cup

World Cup 2023: भारत और पाकिस्तान की टीम वनडे वर्ल्ड कप में 14 अक्टूबर को आमने-सामने होगी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 2:00 बजे से यह मुकाबला खेला जाएगा। वर्ल्ड कप में अब तक दोनों टीमों के बीच 7 मैच खेले गए। सभी मैच में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया।

मजबूत की दावेदार 

इस बार भी टीम इंडिया जीत की मजबूत की दावेदार है। भारत के दावेदारी के पीछे सिर्फ इतिहास नहीं, वर्तमान समय में पांच फैक्टर ऐसे हैं जो कि इस मैच में भारत का पलड़ा भारी बना रहे हैं। इन सभी फैक्ट को एक एक करके जानते हैं। 2023 में एशिया कप से पहले पाकिस्तान के टॉप थ्री बेटर बेहतरीन फार्म में थे।

लेकिन सितंबर के महीने में एशिया कप शुरू होने के बाद से ही उनके ऊपर  तीन बैटर का फॉर्म चला गया। उन्होंने कप्तान बाबर आजम नेपाल के खिलाफ सेंचुरी लगाने के बाद एक भी 50 नहीं लगा पाए। वर्ल्ड कप शुरुवाती 2 मैच मे तो बावर बुरी तरह फैल रहे और 10 और 5 रन का स्कोर बना पाए।   

प्रैक्टिस शुरू कर दी 

नीदरलैंड के खिलाफ 38 रन पर ही पाकिस्तान ने अपने टॉप थ्री बेटर के विकेट गवा दिए। श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया  को ओपनिंग कांबिनेशन ही बदलना पड़ा। इसमें भी बाबर और इमाम-उल हक 37 रन के अंदर ही पवेलियन लौट गए। दूसरी तरफ टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर में  शुभ्मन गिल ने डेंगू से रिकवरी होने के बाद प्रैक्टिस शुरू कर दी है।

कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाया और विराट कोहली दो वर्ल्ड कप मैच में 50 लगा चुके। रोहित शर्मा और शुभ्मन गिल साल 2023 में भारत के टॉप रन स्कोरर है। उन्होंने बाबर से ज्यादा रन बनाए, लेकिन विराट कोहली बाबर से कुल 8 रन पीछे हैं।

कुछ खास नहीं कर पाए

मोहम्मद सिराज भले ही वर्ल्ड कप के दो मैच में पावर प्ले मे कुछ खास नहीं कर पाए  लेकिन पिछले 4 सालों से वह वनडे मैच से शुरुआती 10 ओवर के बेस्ट बॉलर साबित हुए। 2019 के बाद से उन्होंने शुरुआती 10 ओवर के बेस्ट बॉलर साबित हुए।

Rohit Chelani

रोहित चेलानी सोनीपत से हैं, रोहित चेलानी मीडिया क्षेत्र मे 3 साल से हैं, इनको हिन्दी पत्रकारिता करने मे काफी रुचि हैं।

यह भी पढ़ें

Leave a Comment