आइपीएल 2022 का 17वां लीग मैच मुबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मैच में हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टास जीतकर पहले गेंदबाज करने का फैसला किया। चेन्नई ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 154 रन बनाए। हैदराबाद को इस मैच में जीत दर्ज करने के लिए 155 रन का टारगेट मिला था। केन की टीम ने 17.4 ओवर में 2 विकेट पर 155 रन बनाकर इस मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली।
155 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम को अभिषेक शर्मा और केन विलियमसन ने अच्छी शुरुआत दी, अभिषेक ने इस दौरान आईपीएल में अपनी पहली फिफ्टी भी पूरी की, मगर उनसे इस दौरान एक गलती हो गई जिस वजह से उन्हें दो बार इसका जश्न मनाना पड़ा।
दरअसल, क्रिस जॉर्डन के 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर अभिषेक शर्मा ने दो रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने बैट उठाते हुए अपनी पहली आईपीएल फिफ्टी का जश्न मनाया, मगर अंपायर ने पाया कि अभिषेक ने रन पूरा नहीं लिया जिस वजह से वह दो की जगह एक ही रन गिना गया। इसकी अगली गेंद पर उन्होंने थर्ड मैन की दिशा में एक रन लेकर 50 रन पूरे किए और फिर अर्धशतक का जश्न मनाते हुए बैट उठाया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 154 रन बनाए, हर बार की तरह CSK की शुरुआत ख़राब रही और टीम के टॉप आर्डर फ्लॉप साबित हुए। रॉबिन उथप्पा 15, ऋतुराज 16 रन बनाकर आउट हुए। चेन्नई की ओर से ऑलराउंडर मोईन अली ने सर्वाधिक 48 रन बनाए। धोनी 3 रन और जडेजा 23 रन बनाकर आउट हुए। शिवम दुबे 3 रन बनाकर चलते बने। हैदराबाद की ओर से सुंदर और नटराजन को 2-2 विकेट मिले।