एशियाई क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) के वर्तमान अध्यक्ष जय शाह (Jay Shah) का कार्यकाल 2024 के लिए बढ़ा दिया गया है। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की बैठक में यह फैसला लिया गया है। जय शाह (Jay Shah) बीसीसीआई (BCCI) सचिव के रूप में भी अपनी सेवा दे रहे है।
आज शनिवार (19 मार्च) को एजीएम की बैठक में सभी सदस्यों ने एकमत से जय शाह के कार्यकाल को आगे बढ़ाने का फैसला लिया। पंकज खिमजी को उपाध्यक्ष और महिंदा वल्लिपुरम को विकास समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। एसीसी ने ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
ये भी पढ़ें: भारत को हरा ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में! जानिए क्या है भारतीय टीम के सेमीफाइनल पहुंचने का समीकरण
शनिवार को ACC की मीटिंग को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ‘ACC का फोकस इस क्षेत्र (एशिया) में खेल के विकास को और आगे बढ़ाना है. हम इस क्षेत्र में क्रिकेट के हर तरह से विकास को लेकर प्रतिबद्ध हैं. खासकर महिला क्रिकेट के क्षेत्र में और ACC द्वारा सालभर में आयोजित कराए जाने वाले सभी जमीनी स्तर के टूर्नामेंट के क्षेत्र में अग्रणी काम करने के लिए हम समर्पित हैं.’
शाह ने अपना कार्यकाल बढ़ाने पर AGM में सभी को धन्यवाद भी कहा. उन्होंने कहा, ‘मैं ACC में अपने सभी सम्मानित सहयोगियों को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझ पर विश्वास किया और मुझे ACC द्वारा शुरू किए गए सभी कामों को पूरा करने के योग्य माना.’
बैठक में जय शाह के कार्यकाल को बढ़ाने के साथ साथ कई अन्य फैसले किए गए, कतर क्रिकेट संघ को काउंसिल में पूर्ण सदस्य का दर्जा दिया जाएगा। इसके अलावा इस साल होने वाले एशिया कप की तारीखों पर भी मुहर लग गई है।
ये भी पढ़ें: एशिया कप 2022 के तारीख का हुआ ऐलान, भारत-पाकिस्तान के बीच फिर होगी महाजंग