हाल ही में संपन्न हुए महिला क्रिकट विश्व कप में दमदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को बाहर का रास्ता दिखाने में अहम भूमिका निभाने वाली मिग्नॉन डु प्रीज ने अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया है। दक्षिण अफ्रीका टीम की पूर्व कप्तान मिग्नोन डु प्रीज ने टी20 क्रिकेट पर फोकस करने के लिए वनडे और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का फैसला लिया है।
सन्यास का एलान करते हुए डु प्रीज ने कहा है कि अब वह अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताना चाहती हैं और इसी वजह से उन्होंने यह फैसला लिया है। डु प्रीज ने नवंबर 2014 में टीम की कप्तानी की थी। वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम 2014 के बाद से अब पहली बार टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार है। इस समर सीजन में वह डु प्रीज के बिना इंग्लैंड के मल्टी-फॉर्मेट दौरे पर जाएगी।
डु प्रीज ने गुरुवार को क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की ओर से जारी एक बयान में कहा, ‘मैं अब तक चार आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में खेली, इसके लिए मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं। ये मेरे जीवन की कुछ सबसे कीमती यादें हैं, हालांकि मैं अपने परिवार के साथ समय को प्राथमिकता देना पसंद करूंगी और उम्मीद है कि मैं जल्द ही अपना खुद का परिवार बनाऊंगी।’
पूर्व कप्तान ने कहा, ‘मुझे लगता है कि खेल के लंबे फॉर्मेट से अपने रिटायरमेंट की घोषणा करने और टी-20 क्रिकेट पर फोकस करने का यह समय सही है। मैंने न्यूजीलैंड में हमारे हालिया वर्ल्ड कप अभियान पूरा होने पर वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था। मुझे लगता है कि दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट बहुत अच्छी स्थिति में है और यह समय पीछे हटने और रोमांचक क्रिकेटरों की अगली पीढ़ी को हमारे इस खूबसूरत खेल को आगे बढ़ाना जारी रखने का मौका देने का सही समय है।’
आकड़ों पर नजर डालें तो डु प्रीज ने 2007 में डेब्यू किया था जिसके बाद वह 154 मैचों के साथ सबसे अधिक मैच खेलने वाली दक्षिण अफ्रीकी महिला खिलाड़ी के रूप में रिटायर हो रही हैं। इस दौरान उन्होंने 46 मैचों में टीम के लिए कप्तानी भी की है।
हाल ही में 2022 महिला वनडे वर्ल्ड कप में डु प्रीज ने मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना 150वां इंटरनेशनल मैच खेला और अपने आखिरी लीग मैच में करियर का 18 और आखिरी वनडे अर्द्धशतक बना कर 2017 के उप-विजेता भारत को सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर किया।