आईपीएल 2022 के खत्म होने के बाद तमिलनाडु लीग का आयोजन किया गया। 23 जून को चेपॉक सुपर गिलिस और नेल्लई रॉयल किंग्स के बीच पहला मैच खेला गया। मैच बेहद ही रोमांचक रहा। दोनों टीमों के शानदार प्रदर्शन के चलते मैच टाई हुआ। जिसे बाद सुपर ओवर हुआ। सुपर ओवर में रॉयल किंग्स को जीत के लिए 10 रनों की दरकार थी। रॉयल किंग्स ने इसे एक गेंद रहते ही हासिल कर लिया।
तमिलनाडु की इस लीग का पहला मैच जहां इतना रोमांचक रहा वहीं मैच में फुल ऑन ड्रामा भी हुआ। मैच में नेल्लई रॉयल किंग्स ने चेपॉक सुपर गिलिस को 185 रनों का लक्ष्य दिया था। लक्ष्य का पीछे करने उतरी चेपॉक सुपर गिलिस ने अच्छी शुरुआत की। टीम के दोनों ओपनर्स एन जगदीशन और कप्तान कौशिक गांधी ने तीन ओवरों में 29 रन बना लिए थे।
मांकडिंग का शिकार हुए जगदीशन
इसके बाद पारी का चौथा ओवर बाबा अपराजित करने के लिए आए। ओवर की तीसरी गेंद पर एन जगदीशन नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े थे। जब बाबा अपराजित ओवर की तीसरी गेंद डालने लगे तब जगदीशन उनके गेंद डालने से पहले ही क्रीज़ से बाहर आ गए। बाबा अपराजित ने उन्हें ऐसा करते हुए देख लिया और उन्हें रन आउट कर दिया।
जगदीशन मात्र 15 गेंदों में चार चौके लगाकर 25 रन पर आउट हो गए। रन आउट होने के बाद जगदीशन ने आपा खो दिया और वह पवेलियन की ओर जाते वक्त रॉयल किंग्स के खिलाड़ियों की तरफ भद्दा इशारा करते हुए नज़र आए। जो कैमरे में भी रिकॉर्ड हो गया और अब यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
🤐🤐🤐🤐 @Jagadeesan_200 @aparajithbaba senior players of tn🤐🤐🤐 pic.twitter.com/C9orMqRPL3
— Jayaselvaa ᅠ (@jayaselvaa1) June 23, 2022
आईपीएल में जगदीशन चेन्नई की ओर से खेलते है। इस साल के सीजन में जगदीशन केवल दो मैचों में ही खेले थे। मैदान में उनकी इस हरकत की वजह से अब उन पर एक्शन भी लिया जा सकता है।