भारतीय महिला टीम ने एशिया कप के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 8 विकेटों से हरा कर सातवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में भारत की तरफ से रेणुका सिंह ने बेहद ही शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवरों में मात्र पांच रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। जिसकी बदौलत उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
सातवीं बार किया एशिया कप का खिताब अपने नाम
बल्लेबाजी में स्मृति मंधाना ने शानदार पारी खेलते हुए मात्र 25 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाए। स्मृति ने अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाए। भारतीय महिला टीम के इस शानदार प्रदर्शन से टीम ने आठ में से सातवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है। पिछली बार बांग्लादेश ने भारत को हराकर पहली बार यह खिताब अपने नाम किया था।
कॉमनवेल्थ गेम्स में भी किया था शानदार प्रदर्शन
पिछले कुछ महीनों में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया था। भारत ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को इंग्लैंड में ही हराकर फाइनल में जगह बनाई थी परंतु फाइनल में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। फाइनल से मिली हार के बाद भारतीय टीम ने एशिया कप का खिताब जीतकर अच्छी वापसी की है।
दीप्ति शर्मा ने भरी हुंकार
एशिया कप का खिताब जीतने के बाद प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनी टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने विश्व कप को लेकर एक बड़ी हुंकार भरी है। डिप्टी शर्मा ने कहा कि ‘विश्व कप का खिताब ज्यादा दूर नहीं है।’
दीप्ति ने कहा,” गेंदबाजी और बल्लेबाजी इकाई के तौर पर अगर हम ऐसे ही काम करें तो विश्व कप भी ज्यादा दूर नहीं है। जब भी हम अगली बार फाइनल खेलेंगे तो यही मानसिकता होगी। एशिया कप की यह जीत निश्चित रूप से बहुत मदद करेगी। जीत के क्षण आपको आगामी श्रृंखला के लिए आत्मविश्वास देते हैं।”