यह सभी खिलाड़ी हुए 90 का शिकार, हजार के ऊपर बनाने वाले पहले नंबर पर

Published On:
90 Out, 90 Victim, World Cup, World Cup History, Sachin Tendulkar

ODI मे सबसे ज्यादा 90 का शिकार होने वाले बल्लेबाज कौन से आज इसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं। वंडे मे सबसे ज्यादा 90 का शिकार अभी तक सचिन तेंदुलकर हुए हैं। सचिन तेंदुलकर अभी तक 463 मैच में 18 बार 90 से 99 के बीच आउट हुए। जिंबॉब्वे के कप्तान रहे ग्राउंड फ्लावर 221 वंडे मुकाबले मे 9 बार 90 के शिकार हुए।

न्यूजीलैंड के खिलाड़ी भी शिकार हुए

इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाड़ी नाथन 223 वनडे मुकाबले मे से 9 बार 90 का शिकार हुए। यानी की इतने मुकाबले में शतक लगाने से चूक गए हैं। श्रीलंका के अरविंद ने अपने करियर में कुल 308 मुकाबले खेले हैं और इसमें से नौ बार 90 का शिकार हुए।

न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ने अभी तक वनडे में 162 मैच खेले हैं और इस दौरान आठ बार 90 का शिकार हुए। साउथ अफ्रीका के जैक ने अभी तक 328 मुकाबले खेले और इस दौरान 8 मैच में 90 का शिकार हुए हैं। भारत के शिखर धवन ने वनडे में अभी तक 167 मैच खेले हैं और सात बार 90 का शिकार हुए हैं।

विराट कोहली भी शामिल हो गए

बताना चाहते की भारत टीम के महान खिलाड़ी मे से एक विराट कोहली भी इस लिस्ट में शामिल हो चुके। उन्होंने अभी तक 286 वनडे मैच खेले और सात बार 90 का शिकार हुए। लिस्ट में आखिरी नाम आता मोहम्मद अजहरुद्दीन का और उन्होंने अभी तक 334 मुकाबले खेले। इनमें से 7 बार 90 का शिकार हुए।

आपको बताना चाहते कि आज की तारीख में वनडे वर्ल्ड कप 2023 टीवी पर देखने को मिल रहा। हम यह भी देख सकते हैं की टीम इंडिया आज की तारीख में नंबर वन पर है। ऐसा इसलिए क्योंकि न्यूजीलैंड जैसी टॉप टीम से लेकर बांग्लादेश  जैसी टीम को भारतीय टीम ने चींटी की तरह मसलकर रख दिया। टीम इंडिया ने साबित कर दिया है की लाख चोट लगने के बाद भी सबसे आगे बढ़ने के लिए तैयार।

Rohit Chelani

रोहित चेलानी सोनीपत से हैं, रोहित चेलानी मीडिया क्षेत्र मे 3 साल से हैं, इनको हिन्दी पत्रकारिता करने मे काफी रुचि हैं।

यह भी पढ़ें

Leave a Comment