न्यूज़ीलैंड के खिलाफ T20 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। जहां रोहित शर्मा बतौर कप्तान न्यूजीलैंड की टीम का सामना करेंगे। इस सीरीज में भारत की ओर से यंग टैलेंट को जगह दी गई है। आगे खबर विस्तार से ।न्यूजीलैंड के विरुद्ध भारतीय टीम 17 नवंबर, 2021 से 3 टी20 मैच खेलेगी। जहां भारतीय टीम अपने नए कप्तान के साथ मैदान पर होगी। क्या नया कप्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का किस्मत बदल पाएगा यह देखना दिलचस्प होगा।
आवेश और वेंकटेश को मिली जगह
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ T20 के लिए भारतीय टीम में टीम मैनेजमेंट ने आवेश और वेंकटेश अय्यर को टीम में जगह दी है, लेकिन क्या इन्हे संभावित XI में जगह मिल पाएगी यह बड़ा प्रश्न है । जहां पहले दो मैच में रोहित शर्मा अपनी पूरी स्ट्रेंथ के साथ उतरना चाहेगी और कोई भी एक्सपेरिमेंट से परहेज रखेगी।
इन 3 प्लेयर्स को मिला आराम
BCCI ने न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I के लिए जयपुर में शुरू होने वाली सीरीज के लिए विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और बुमराह को आराम दिया है। हार्दिक के संभावित विकल्प के रूप में देखे जा रहे आलराउंडर वेंकटेश अय्यर को भी टीम में जगह मिली है। रुतुराज को भी टीम में शामिल किया गया है जिन्होंने श्रीलंका सीरीज के दौरान भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया था ।
इन 5 प्लेयर्स की हुई वापसी

लेग स्पिनर युजवेंद्रा चहल, तेज गेंदबाज मुहम्मद सिराज के साथ श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर को भी टीम में शामिल किया गया है।
विराट का बदला क्या ले पाएंगे रोहित
वर्ल्ड कप में पहले न्यूजीलैंड ने भारत को आठ विकेटों से रौंदा और फिर अफगानिस्तान को आठ विकेटों से हराकर भारत के टी 20 विश्व कप के सारे दरवाजे बंद कर दिए । वहीं अब रोहित उस टीस का बदला ले पाएंगे या नहीं यह तो समय तय करेगा लेकिन यह तय है की भारतीय खेल प्रेमी के लिए यह सीरीज बड़ा अहम होगा। जहां हर भारतीय न्यूजीलैंड की हार की दुआ करता नजर आएगा।
भारतीय 16 सदस्यीय टीम
.@ImRo45 all set to lead #TeamIndia‘s T20I squad against New Zealand. ? ?
How excited are you for the home series? #INDvNZ pic.twitter.com/wGCe0gBbL2
— BCCI (@BCCI) November 9, 2021
भारत की टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, अवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मो. सिराज।