आईपीएल (IPL) का आगाज जोरशोर से हो चूका है, इस सीजन कुल 10 टीम हिस्सा ले रही है। आईपीएल 2022 के तीसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम का शुरुआत अच्छा नहीं रही है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम अपने पहले मुकाबले को पंजाब किंग्स से हार गई है, इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स की टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 205 का बड़ा लक्ष्य पंजाब के सामने रखा था लेकिन पंजाब किंग्स ने इसी हासिल कर लिया और बैंगलोर को हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी की टीम आईपीएल के इतिहास में चौथी बार 200 से अधिक रन बनाने के बाद भी मैच को हारी है। वहीं पंजाब की टीम चौथी बार 200 से अधिक रन के लक्ष्य को हासिल करके जीत को अपने नाम दर्ज किया है।
आरसीबी के युवा खिलाड़ी अनुज रावत (Anuj Rawat) ने सिर्फ एक एक्शन की वजह से नायक से खलनायक बन गए हैं। यह अनुज का आईपीएल का पहला मैच था जिसको वो बिलकुल भुला देना चाहेंगे।
पंंजाब किंग्स (Punjab Kings) की पारी के 15वें ओवर में आकाश दीप गेंदबाजी कर रहे थे, पहली 4 गेंद पर 11 रन बने थे। लियाम लिविंगस्टोन ने 5वीं गेंद पर डीप एक्स्ट्रा कवर पर शॉट खेला और अनुज ने डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ लिया। इसके साथ टीम ने 5वां विकेट गंवा दिया था। अब पंजाब को 31 गेंद पर 51 रन बनाने थे, अनुज रावत ने लिविंगस्टोन का शानदार कैच पकड़ा था।
वहीँ हर्षल पटेल 17वें ओवर कर रहे थे। इसी ओवर की चौथी गेंद पर ओडियन स्मिथ (Odeon Smith) ने डीप एक्स्ट्रा कवर पर शॉट खेला ये गेंद सीधे अनुज के हाथ में थी लेकिन उन्होंने आसान सा कैच छोड़ा था। उस समय स्मिथ सिर्फ एक रन पर थे। ऐसे अगले 12 गेंद ने उन्हें नायक से खलनायक बना दिया।
इसके बाद स्मिथ ने 18वें ओवर में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के ओवर में 3 छक्के और एक चौके सहित 25 रन का बड़ा ओवर अपने नाम किया था। यहीं से मैच पूरी तरह से पंजाब की ओर झुक गया था। अंतिम 2 ओवर में पंजाब को सिर्फ 11 रन बनाने थे। स्मिथ को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला
अनुज ने अपने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने कप्तान फाफ डुप्लेसी के साथ 50 रनों की शानदार ओपनिंग पारी खेली और 20 गेंद में 21 रन अपने नाम किये जिसमे 2 चूका और एक छक्का शामिल था। आईपीएल के मौजूदा सीजन के तीनों मैच की बात की जाए तो लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को ही जीत मिली है। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया था। केकेआर ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 विकेट से हराया था।