आईपीएल को शुरू होने में अब बस कुछ ही दिनों का वक्त रह गया है, सभी टीमें आईपीएल के लिए तैयारी में जुट चुकी है लेकिन इसी बीच कई फ्रैंचाइज़ी को झटका भी लगा है। एक तरफ जहाँ कुछ प्लेयर्स चोटिल होने की वजह से आईपीएल के शुरूआती भाग को मिस करेंगे तो दूसरी तरफ कुछ खिलाड़ी आईपीएल से अपना नाम भी वापस ले रहे है।
ताजा मामला जुड़ा है कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के साथ जहाँ इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स ने आईपीएल में नहीं खेलने का फैसला किया है, हेल्स की भरपाई के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान आरोन फिंच को आईपीएल 2022 के लिये अपनी टीम में शामिल किया है।
ये भी पढ़ें: रविंद्र जडेजा को विराट और रोहित के साथ BCCI कॉन्ट्रेक्ट की A+ कैटिगरी में होना चाहिए – आकाश चोपड़ा
🚨 Aaron Finch joins KKR as a replacement for Alex Hales.
Welcome to the #GalaxyOfKnights, @AaronFinch5! 💜#KKR #KKRHaiTaiyaar #IPL2022 pic.twitter.com/3HnSyKogV2
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 11, 2022
केकेआर ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि, ‘‘एलेक्स हेल्स ने बायो-बबल (जैव सुरक्षित वातावरण) की थकान का हवाला देकर 26 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल से हटने का फैसला किया है।’’ जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज आरोन फिंच (Aaron Finch) को टीम में जगह दी गई है।
कोलकाता ने फिंच को उनके आधार मूल्य 1.50 करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ा है हालाँकि फिंच भी पाकिस्तान दौरे पर होने के कारण आईपीएल के शुरूआती मैचों को मिस करेंगे, मालूम हो कि दो बार के चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को अपना पहला मैच 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेलना है।
ये भी पढ़ें: आईपीएल में मलिंगा कर रहे है वापसी, मुंबई इंडियंस को छोड़ इस फ्रैंचाइज़ी से जुड़े यॉर्कर किंग