आज से ठीक एक महीना पहले जब आईपीएल के आगामी सीजन के लिए मेगा ऑक्शन आयोजित की गई थी तब ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एरोन फिंच को तगड़ा झटका लगा था, वह आईपीएल में किसी भी टीम द्वारा नहीं चुने गए थे और अनसोल्ड ही रह गए थे लेकिन अब फिंच और उनके फैंस के लिए खुशखबरी सामने आई है।
दरअसल कोलकाता नाइट राइडर्स ने एलेक्स हेल्स (Alex Hales) द्वारा आईपीएल से नाम वापस लिए जाने के बाद एरोन फिंच (Aaron Finch) को अपने खेमे में शामिल किया है। हेल्स ने बायो-बबल की थकान का हवाला देते हुए इस लीग से हटने का फैसला किया था।
ये भी पढ़ें: IPL 2022: नए तेवर में दिखेगी दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस, दोनों टीमों का नया जर्सी लांच
कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़ते ही एरॉन फिंच (Aaron Finch) ने नाम आईपीएल का एक ऐसा खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है जो आज तक कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया, फिंच IPL टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा 9 टीम से खेलने वाले पहले प्लेयर बन गए है। हालांकि, अब भी तीन टीमें ऐसी हैं, जिनसे फिंच अब तक नहीं खेले हैं।
आईपीएल 2022 में फिंच अपनी 9वीं टीम कोलकाता के लिए खेलते नजर आएंगे लेकिन इससे पहले वह इन 8 टीमों के साथ खेल चुके हैं। यह टीमें दिल्ली डेयरडेविल्स, गुजरात लॉयन्स, किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स), मुंबई इंडियंस, पुणे वॉरियर्स, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलैंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद हैं। 9 टीमों का हिस्सा होने के वाबजूद फिंच अभी भी आईपीएल की दोनों नई टीम और चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए नहीं खेला है।
बताते चले कि आईपीएल (IPL) का आगाज 26 मार्च से हो रहा है जहाँ इस बार लीग में 8 की दो नए टीमों को शामिल किया गया है जिसके बाद कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही है, पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुंबई में खेला जायेगा।
ये भी पढ़ें:आईपीएल में मलिंगा कर रहे है वापसी, मुंबई इंडियंस को छोड़ इस फ्रैंचाइज़ी से जुड़े यॉर्कर किंग