किसी वक्त पर चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए मैच विनर साबित होने वाले रविचंद्रन अश्विन ने बीती रात CSK को ही धो डाला, गेंद के साथ साथ बल्ले से भी अश्विन ने कमाल का प्रदर्शन कर अपनी टीम को एक अहम् मुकाबले में जीत दिलाई।
अश्विन ने पहले तो गेंदबाजी में 4 ओवर में 28 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया और फिर उसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी में भी अपने हाथ खोलते हुए 40 रनों की नाबाद और मैच जिताऊ पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 23 गेंदों पर दो चौके और एक तीन छक्के लगाए।
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत के बाद अश्विन का सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। अश्विन को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का ख़िताब दिया गया।
https://twitter.com/AbdullahNeaz/status/1527710434404749312
अश्विन ने जीत के बाद कहा, ‘मिलियन डॉलर की तरह महसूस हो रहा है. हमारे लिए यह जीत बेहद जरूरी थी और हम सफल रहे. यह ग्रुप चरण का काफी अच्छा अंत है.’
उन्होंने आगे कहा, ‘टूर्नामेंट से पहले सब-कुछ साफ था. मुझे बहुत सी चीजों पर काम करना था. टीम प्रबंधन मेरी स्थिति को लेकर स्पष्ट था. मुझे पता है कि मेरी भूमिका क्या है. मेरा हमेशा से मानना रहा है कि मैं खेल को अच्छी तरह समझता हूं. उन्होंने (मैनेजमेंट) भी मुझे अच्छे से समझा है. मैं आज अपना ‘ए’ गेम खेलना चाहता हूं. टीम के प्लेऑफ में जगह बनाने को लेकर बहुत खुश हूं.’