Ashwin Records :इस भारतीय खिलाड़ी को पछाड़ कर अश्विन ने यह रिकॉर्ड किया अपने नाम

Ashwin Records : रविचंद्रन अश्विन ने रविवार को एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने।

इनसे पहले यह रिकॉर्ड भारतीय पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह के नाम था | आश्विन ने हरभजन के 711 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए, उन्होंने यह उपलब्धि रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट के दौरान अपने नाम की।

ashwin 1

अश्विन के खेल का सफर

अश्विन ने 2010 में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला। हालांकि इस बीच में उनके क्रिकेट करियर में काफी उतार- चढ़ाव आते रहे, लेकिन36 वर्षीय ये खिलाड़ी आज भी भारतीय टेस्ट में एक मजबूत ताकत के रूप में बने हुए हैं।

आश्विन इस फॉर्मेट में भारत में दूसरे सबसे अधिक और ओवरआल नौवें स्थान पर हैं। इतना ही नहीं आश्विन ने कठिन परिस्थितियों में अपनी बल्लेबाज़ी के दमखम से भी भारतीय टीम को मुश्किलों में संभाला हैं।

ashwin 2

जानें- मानें ऑलराउंडरों में शुमार हैं अश्विन

अश्विन, खेल जगत के जानें -मानें ऑलराउंडर खिलाड़ियों में शुमार हैं। ये 4,076 रन और 700 विकेट के साथ बेहतरीनऑलराउंडरों में से एक हैं।
इनके साथ-साथ शॉन पोलाक, शेन वॉर्न, चामिंडा वास, डेनियल विटोरी, वसीम अकरम और स्टुअर्ट ब्रॉड यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

Hello, This is Maaz Ahmad! A Passionate Blogger, Web Developer and Founder of KricketWala.com, I have 4 Years of Experience in Writing Articles on Various Topics Including Cricket News Updates and More. Join me for an informative journey.

यह भी पढ़ें