इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे चौथे एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 317 रनों पर सिमट चुकी है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर आठ विकेट के नुकसान पर 299 रन था। दूसरे दिन की पहली गेंद पर ही जेम्स एंडरसन ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान कमिंस को चलता किया।
लाभुशेन और मार्श ने लगाया अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से लाभुशेन और मिचल मार्श दोनों ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारियां खेली। दोनों ने 51 रन बनाए। इसके साथ ही ट्रेविस हेड ने भी 48 रनों की अच्छी पारी खेली परंतु वह अर्धशतक लगाने के लिए मात्र दो रनों से चूक गए।
क्रिस वोक्स ने खोला पंजा
इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 22.2 में 62 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए। स्टुअर्ट ब्रॉड को दो विकेट मिले और बाकी तीन गेंदबाजों ने एक एक विकेट अपने नाम किया।
सीरीज में बने रहने के लिए इंग्लैंड के लिए यह मुकाबला जीतना जरूरी
तीन मैचों के बाद ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में 2-1 से आगे है। अगर इंग्लैंड की टीम को इस सीरीज में बने रहना है तो उनको यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। पहले दो मुकाबले हारने के बाद तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने अच्छी वापसी करके मुकाबला अपने नाम किया था।
अब इस मुकाबले को भी जीतकर इंग्लैंड चार मैचों के बाद सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म करना चाहेगा।