इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे चौथे टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 592 रनों पर सिमट चुकी है। इंग्लैंड की तरफ से आखिर में कीपर जॉनी बैरिस्टो ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 99 रनों की पारी खेली और वह अपना शतक बनाने से मात्र एक रन से चूक गए।
इंग्लैंड ने हासिल की 275 रनों की लीड
पहली पारी 592 रनों पर सिमटने के बाद इंग्लैंड ने 275 रनों की बड़ी लीड अपने नाम कर ली है। इंग्लैंड की तरफ से जैक करोली ने शानदार 189 रनों की पारी खेली। इसके इलावा मोईन अली ने 52, जोए रूट ने 84, हैरी ब्रुक ने 61 और बेन स्टोक्स ने 51 रनों की पारी खेली।
जॉनी बैरिस्टो नाबाद 99 रन बनाकर लौटे पवेलियन
इंग्लैंड के विकेटकीपर जॉनी बैरिस्टो ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 99 रनों की पारी खेली। हालांकि बाकी सभी बल्लेबाजों के आउट होने के कारण वह शतक बनाने से मात्र एक रन से चूक गए। बैरिस्टो ने महज 81 गेंदों में 99 रनों की पारी खेली। जिसमे उन्होंने दस चौके और चार छक्के लगाए।
जोश हेजलवुड ने खोला पंजा
ऑस्ट्रेलिया के तरफ से जोश हेजलवुड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट अपने नाम किए। उन्होंने 27 ओवर में 126 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए है। इसके साथ ही कैमरन ग्रीन और मिचल स्टार्स दोनों ने दो दो विकेट अपने नाम किए है।