ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका बीच पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने लंका को चार विकेट से हरा दिया है। हालांकि सीरीज की विजेता श्रीलंका है। पहला मैच श्रीलंका ने हारने के बाद जीत की हैट्रिक लगाई। जिसके चलते श्रीलंका ने यह सीरीज 3-2 से अपने नाम की।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। लेकिन उनका यह निर्णय बिल्कुल ही गलत साबित हुआ। मात्र 56 रन पर श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। एक समय लग रहा था की लंका की टीम 100 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी। श्रीलंका की टीम के 85 रन पर आठ विकेट गिर चुके थे। परंतु इसके बाद चमिका करुणारत्ने और प्रमोद मदूषण दोनों के बीच 58 रनों की साझेदारी हुई।
चमिका करुणारत्ने ने 75 गेंदों में 75 रनों की शानदार पारी खेली। जिसकी बदौलत लंका की टीम 160 रनों का स्कोर खड़ा कर सकी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कमिंस, हेजलवुड और कुहनेमान तीनों को दो दो विकेट मिले।
161 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत खराब हुई। ऑस्ट्रेलिया ने मात्र 19 रनों पर अपने तीन विकेट खो दिए। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच अपना खाता खोलने में भी नाकाम रहे। इसके बाद मार्नस लाबुशेन और एलेक्स कैरी दोनों ने पारी को संभाला। एलेक्स कैरी ने नाबाद 45 रनों की पारी खेली।
मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) के आउट होने के बाद कैमरन ग्रीन ने नाबाद 25 रनों की पारी खेली। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया यह मैच 4 विकेटों से जीत गया।