ऋषभ पंत की कप्तानी में भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज 2-2 से बराबरी पर रही। परंतु इस सीरीज में ऋषभ पंत का बल्ला बिलकुल ही खामोश रहा जिसके कारण वह अब आए दिन चर्चा में ही रहते है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रेड हॉग ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए पंत को सलाह दी की अगर वह कुछ सीखना चाहते है तो धोनी और केएल राहुल को कॉल करें।
ऋषभ पंत ने इस साल आईपीएल में दिल्ली की ओर से भी कप्तानी की थी। जिसमें वह प्लेऑफ में भी क्वालीफाई नहीं कर सके। पंत ने आईपीएल में 14 मैचों में कुल 340 रन बनाए। इसके बाद कप्तान राहुल के चोटिल होने के बाद पंत को साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए भारत का कप्तान बनाया गया।
पांच मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने सीरीज 2-2 से बराबर तो कर ली परंतु ऋषभ पंत का बल्ला सभी मैचों में खामोश रहा। पंत ने चार मैचों में 14.50 की औसत से सिर्फ 58 रन बनाए। जिसके बाद आए दिन कई बड़े खिलाड़ी उनकी गेम को लेकर बात करते रहते है।
इसी बीच ब्रेड हॉग ने कहा कि अगर वह कुछ सीखना चाहते है तो धोनी को कॉल करें। साथ ही उन्होंने कहा कि पंत को अपने निर्णयों पर भी टिके रहने की जरूरत है। जिसे वह धोनी से बखूबी सीख सकते है।