श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में मिली हार के कारण ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 का ताज खो दिया है। श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 39 रनों से हरा दिया है।
श्रीलंका की इस जीत से 54.17 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गया है। श्रीलंका की जीत से पाकिस्तान और भारत को 1-1 पायदान का नुकसान हुआ है। पाकिस्तान 52.38 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे और भारत 52.08 अंकों के साथ 5वें पायदान पर है। पहले स्थान पर 71.43 प्रतिशत अंक के साथ साथ अफ्रीका मौजूद है। तो वहीं ऑस्ट्रेलिया 70 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर आ गया है।
ये भी पढ़ें: विराट कोहली पर एक और मुसीबत टूटी, इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे से हो सकते हैं बाहर
भारत को अब WTC के फाइनल में पहुंचने के लिए बचे हुए 6 मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी। बता दे की भारत बांग्लादेश के साथ दो टेस्ट मैच की सीरीज बांग्लादेश में ही खेलेगा और ऑस्ट्रेलिया के साथ चार मैचों की सीरीज होगी जो भारत में ही खेली जाएगी।