न्यूजीलैंड में खेले जा रहे 12वें महिला वनडे वर्ल्ड कप (ICC Women’s ODI World Cup) के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम का सामना वेस्टइंडीज महिला टीम के साथ वेलिंग्टन में हुआ। जिसमे ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वेस्टइंडीज को 157 रन से हरा दिया है।
बता दें की इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम की ये लगातार आठवीं जीत है और इस जीत ने उन्हें फाइनल में एक बार फिर पहुंचा दिया है। वहीं वेस्टइंडीज की टीम पहले साथ मुकाबले में 3 ही जीत पाई थी और यह आठवां मैच जो की सेमीफइनल था उसमे भी हार का सामना करना पड़ा और वो अब महिला वनडे वर्ल्ड कप की रेस से बहार हो गई हैं।
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी का हाल
महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 का पहला सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच आज 30 मार्च को खेला गया। इस मैच को बारिश के कारण 45 ओवर का कर दिया गया था। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 306 का लक्ष्य विरोधी टीम को दिया था।
जिसमे टीम के सलामी बल्लेबाजों ने इस मैच में शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 216 रन जोड़े थे। हायेंस 100 गेंदों में 85 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं हीली ने 107 गेंदों में 129 रन बनाए। इसके बाद कप्तान लेनिंग ने 26 और मूनी ने 31 गेंद में 43 रन की बेहतरीन पारी खेलकर अपनी टीम को 300 के आकड़े के पार पहुँचाने में सफल रहीं।
वेस्टइंडीज के लिए हेनरी ने दो और कॉनेल ने एक विकेट लिया। इन दोनों के अलावा किसी भी गेंदबाज को सफलता नहीं मिली। कप्तान टेलर सहित तीन गेंदबाजों की इकोनॉमी 10 के करीब रही।
वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी का हाल
वहीं वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही उन्होंने अपना पहला विकेट 12 रन पर ही गवा दिया। विकेट गिरने के बाद अभी जोड़ी बन ही रही थी की उनको 44 रन पे दूसरा झटका लगा और ऐसा ही लगातार विकेट गिरने लगे। उन्होंने तीसरा विकेट 91 रन पे गवा दिया, चौथा 117 पे, पांचवा और छठा 126 पे, सातवां 146 पे, आठवां, नौवां और दसवा विकेट 148 पे गिरा और वेस्टइंडीज की टीम आल आउट हो गई।
ऐसे विकेट गिरते रहे जिसकी वजह से वेस्टइंडीज को हार का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज की कप्तान स्टेफनी टेलर ने आखिर तक टीम को संभाले रखा और 75 गेंद में 48 रन बना कर आउट हो गई। उनके आउट होते ही टीम आल आउट हो गई और वेस्टइंडीज की टीम हार कर महिला वनडे वर्ल्ड कप से बहार हो गई है।