श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज में श्रीलंका 3-2 से विजई रहा। सीरीज का पांचवा मैच ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेटों से अपने नाम किया। कोलंबो में खेला गए सीरीज का आखरी मुकाबला खत्म होने के बाद फैंस ने ऑस्ट्रेलिया टीम को धन्यवाद कहा। फैंस मैच के बाद ‘ऑस्ट्रेलिया..ऑस्ट्रेलिया’ के नारे लगाते हुए नज़र भी आए।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने इस घटना की वीडियो अपने ऑफिशियल अकाउंट पर भी शेयर की है। वीडियो में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी फैंस को मैदान पर ऐसे सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद करते हुए नज़र आए। इसके बाद दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। श्रीलंका के फैंस द्वारा ऐसा सपोर्ट देखकर मैक्सवेल भी भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि आमतौर पर हमें दुशमनों के रूप में देखा जाता है।
"We're generally the enemy" 😅
The scenes in Colombo after the fifth ODI were unreal and left Glenn Maxwell and the Aussies stunned as fans thanked them for touring 🥰 #SLvAUS pic.twitter.com/Xugt5KVmyX
— cricket.com.au (@cricketcomau) June 24, 2022
आखरी मुकाबले में लंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। लेकिन उनका यह निर्णय बिल्कुल ही गलत साबित हुआ। मात्र 56 रन पर श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। परंतु इसके बाद चमिका करुणारत्ने ने 75 गेंदों में 75 रनों की शानदार पारी खेली। जिसकी बदौलत लंका की टीम 160 रनों का स्कोर खड़ा कर सकी।
161 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत खराब हुई। ऑस्ट्रेलिया ने मात्र 19 रनों पर अपने तीन विकेट खो दिए। परंतु इसके बाद एलेक्स कैरी ने नाबाद 45 रनों की और कैमरन ग्रीन ने नाबाद 25 रनों की पारी खेली जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया यह मुकाबला चार विकेटों से जीत गया।