आईपीएल के ठीक बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इस साल श्रीलंका के दौरे पर जाने वाली है, जून-जुलाई में आयोजित इस दौरे में ऑस्ट्रेलियाई टीम सात सप्ताह का वक्त श्रीलंका में गुजरेगी। इस दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल स्क्वॉड का ऐलान हो गया है।
पैट कमिंस को टी20 सीरीज से आराम दिया गया है, वहीं मार्कस हैरिस को 16 सदस्यीय टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है। ऑस्ट्रेलिया ने लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के लिए फुल स्ट्रेंथ स्क्वॉड का ऐलान किया है, गौरतलब है कि पाकिस्तान दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने लिमिटेड ओवर क्रिकेट के लिए दोयम दर्जे की टीम भेजी थी।
ऑस्ट्रेलिया टी20 स्क्वॉड
आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबट, एश्टन एगर, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झाय रिचर्ड्सन, केन रिचर्ड्सन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टॉयनिस, मिचेल स्वेप्सन, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर।
ऑस्ट्रेलिया वनडे स्क्वॉड
आरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, कैमरोन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टॉयनिस, मिचेल स्वेप्सन, डेविड वॉर्नर।
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट स्क्वॉड
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरोन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेप्सन, डेविड वॉर्नर।