भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे मुकाबले में दो विकेटों से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली है। मैच जीतने के बाद टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे आवेश खान और अक्षर पटेल दूसरे वनडे में जीत के बाद युजवेंद्र चहल के साथ मैदान पर मस्ती करते हुए नजर आए।
मैच खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की जिसमे आवेश खान, अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल नजर आ रहे है। तीनों ही खिलाड़ी तस्वीर में चहल के आइकॉनिक पोज में नजर आ रहे है। भारतीय क्रिकेट टीम ने पोस्ट शेयर करके लिखा, ”युजी दूसरों को युजी जैसी चीजें करना सिखा रहे हैं। इन तीनों के बीच हुए मजेदार बातचीत जल्द ही बीसीसीआई टीवी पर दिखेगी।”
दूसरे वनडे में आवेश खान ने डेब्यू किया था परंतु यह मुकाबला उनके लिए बेहद ही खराब रहा। उन्होंने 6 ओवर में ही 54 रन दे दिए थे। बात करे चहल की तो यह मुकाबला उनके लिए भी अच्छा नहीं रहा। चहल ने 9 ओवर में 69 रन लुटाए। भारत के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने शानदार पारी खेलते हुए भारतीय टीम को मैच जितवाया। उन्होंने 35 गेंदों में नाबाद 64 रनों की पारी खेली और इस दौरान 5 छक्के लगाए।