दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में 7 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पहले टी20 में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 211 रन बनाए थे। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 19.1 ओवर में 3 विकेट पर 212 रन बनाकर ये मैच अपने नाम किया।
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आवेश खान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में अपनी रफ्तार दिखाई। उन्होंने अपनी तेज गेंद से साउथ अफ्रीकाई बल्लेबाज रासी वैन डर डुसेन का बल्ला दो टुकड़ों में तब्दील कर दिया।
What a delivery from #Avesh …broke the bat of Van Der Dussen #INDvsSA #INDvSA #AveshKhan pic.twitter.com/zByo20B1vs
— Nizam (@NKoushar) June 9, 2022
दरअसल, आवेश खान भारत की तरफ से 14वां ओवर लेकर आए। उन्होंने इस ओवर की तीसरी गेंद रासी वैन डर डुसेन के लिए फेंकी, जिसमें काफी गति थी। इस गति को रासी वैन डर डुसेन का बल्ला झेल नहीं पाया और दो टुकड़ों में तब्दील हो गया।
आवेश खान के इसी ओवर में कम रन गए, लेकिन बाकी ओवरों में उनकी खूब पिटाई हुई। वहीं, रासी वैन डर डुसेन को नया बल्ला यूज में लेना पड़ा और शायद ये बल्ला अब ठीक भी नहीं होगा।