केन विलियमसन की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर आईपीएल 2022 में जीत की हैट्रिक पूरी कर ली। यह हैदराबाद की लगातार तीसरी जीत है। उसके खाते में अब 5 मैच में 3 जीत और 2 हार के साथ 6 अंक हो गए हैं। तो आइए जानते है इस मुकाबले में अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान और खुद को मालामाल करने वाले खिलाड़ी कौन कौन है।
मैन ऑफ़ द मैच – राहुल त्रिपाठी (1 लाख रूपए)
OTG 4s – एडेन मारक्रम (1 लाख रूपए)
पावर प्लेयर ऑफ़ द मैच – मार्को जनसेनआंद्रे (1 लाख रूपए)
मोस्ट वैल्युएबल एसेट – राहुल त्रिपाठी (1 लाख रूपए)
क्रैकिंग सिक्स – राहुल त्रिपाठी (1 लाख रूपए)
फास्टेस्ट डिलेवरी – उमरान मलिक (1 लाख रूपए)
गेम चेंजर – आंद्रे रसल (1 लाख रूपए)
सुपर स्ट्राइकर – आंद्रे रसल (1 लाख रूपए)
मैच समरी
मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने नीतीश राणा(54) और आंद्रे रसेल(49*) रन की पारियों की बदौलत 8 विकेट पर 175 रन का स्कोर खड़ा किया था।
जिसे सनराइजर्स हैदराबाद ने राहुल त्रिपाठी की 37 गेंद में 71 और एडेन मार्करम की 68(36) रन की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 17.5 ओवर में 7 विकेट रहते हासिल कर लिया।