Ayesha Naseem Retirement: 15 की उम्र में डेब्यू 18 में अलविदा, 3 साल में बन गई सिक्सर क़्वीन, सन्यास लेते हुए चौकाने वाला बयान

Ayesha Naseem Retirement: पाकिस्तान की 18 साल की क्रिकेटर आयशा नसीम (Ayesha Naseem) ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सभी को अचानक से चौका दिया है।  संन्यास का ऐलान करते हुए आयशा ने इसकी बड़ी अलग वजह भी साझा की है, अपने डेब्यू के 3 साल के भीतर ही आयशा ने टीम में एक अलग स्थान हासिल कर लिया था।

साल 2020 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू करने के बाद से ही वह लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करती रही है, निश्चित रूप से उन्हें टीम के भविष्य का सितारा माना जा रहा था लेकिन अचानक इस फैसले से सभी हैरान है।

सन्यास लेते हुए कह गई बड़ी बात

आयशा के इतने कम उम्र में क्रिकेट छोड़ने का फैसला धार्मिक वजह से किया है। सन्यास का ऐलान करते हुए आयशा ने कहा वह अपनी आगे की जिंदगी इस्लाम के मुताबिक जीना चाहती हैं।

उन्होंने अपने संन्यास के फैसले की जानकारी पीसीबी को देते हुए कहा, मैं क्रिकेट छोड़ रही हूं और इस्लाम के मुताबिक अपनी जिंदगी जीना चाहती हूं।

मैदान पर लंबे-लंबे छक्के जड़कर अपनी अलग पहचान बनाने वाली पाकिस्तान की आयशा अब मैदान पर अपने बल्ले का जादू दिखाती नजर नहीं आएंगी।

छोटा मगर असरदार करियर

आकड़ों पर नजर डालें तो आयशा नसीम ने अपने छोटे से क्रिकेट करियर में पाकिस्तान के लिए 4 वनडे और 30 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले।

चार वनडे में वो केवल 33 रन अपने खाते में जोड़ सकीं जबकि 30 टी20 मैच में उन्होंने 128 के स्ट्राइक रेट से 369 रन बनाए। टी-20 क्रिकेट में उन्होंने 18 छक्के लगाए।

छक्के लगाने में मास्टर

मैदान पर वह लम्बे लम्बे छक्के लगाने के लिए काफी मशहूर थी और इसी वजह से अपने इस बेहद छोटे करियर में उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास में टी20 में दूसरी सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाली बल्लेबाज का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

Hello, This is Maaz Ahmad! A Passionate Blogger, Web Developer and Founder of KricketWala.com, I have 4 Years of Experience in Writing Articles on Various Topics Including Cricket News Updates and More. Join me for an informative journey.

यह भी पढ़ें