बीते दिनों आईपीएल की दोनों नई टीमों के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टक्कर हुई, हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने इस मैच को 5 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस मैच में खनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के डेब्यू मैच से एक खिलाड़ी के भी आईपीएल करियर का आगाज हुआ। ये खिलाड़ी है आयुष बडोनी।
मुश्किल परिस्थिति में जड़ा अर्धशतक
आयुष ने पहले ही मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ दमदार पारी खेलते हुए पचासा जड़ दिया, आयुष ने मुश्किल परिस्थिति में अपने टीम के लिए अर्धशतक लगाया। आयुष ने महज 41 गेंद में 54 रन बनाए जहाँ उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के भी जड़े।
इसके साथ ही आयुष आईपीएल डेब्यू पर नंबर 6 या उससे निचले क्रम में आकर फिफ्टी जड़ने वाले पहले बल्लेबाज भी बने। वहीं, श्रीवत्स गोस्वामी और देवदत्त पडिक्कल के बाद आयुष आईपीएल डेब्यू पर अर्धशतक जमाने वाले तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज भी हैं।
क्या बोले आयुष
मैच के बाद आयुष बदोनी ने कहा, “मैं स्कोरकार्ड को देख भी नहीं रहा था. मुझे थोड़ी देर बाद यह एहसास हुआ कि मैं अर्धशतक पूरा कर चुका हुं. मैं बहुत घबराया हुआ था, कल रात सो नहीं सका था. लेकिन जब मैंने अपनी पहली बाउंड्री लगाई, तो मुझे लगा कि मैं भी इस स्थान का हकदार हूं.”
कौन है आयुष बदोनी
आयूष बदोनी का जन्म 3 दिसंबर 1999 को दिल्ली में हुआ था, सोमवार को आईपीएल डेब्यूू से पहले आयूष बदोनी ने अपने पूरे करियर में सिर्फ 5 घरेलू टी20 मैच खेले थे जिसमें उनके नाम सिर्फ 8 रन दर्ज थे।
उन्होंने जनवरी 2021 में मुंबई की टीम के खिलाफ घरेलू टी20 में खेलते हुए अपना डेब्यू किया था लेकिन वो वहां भी कोई छाप नहीं छोड़ सके थे। इतना छोटा रिकॉर्ड होते हुए भी उनको आईपीएल के पहले ही मैच में मौका दिया गया जो एक बड़ा कदम था, जो सफल साबित हुआ।
आयुष अब पूरे भारत में हीरो बन गए है और आगे के मैचों में उनपर खास नजर होगी, आईपीएल के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 20 लाख रुपये में साइन किया था।