श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच गाले में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। लंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 222 रन बनाए और अब पाकिस्तान बल्लेबाजी कर रहा है। पाकिस्तान की इस पारी में कप्तान बाबर आजम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं। वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे तेज एशियाई खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
विराट कोहली ने 232 पारियों में अंतरराष्ट्रीय 10 हज़ार रन पूरे किए थे परंतु बाबर आज़म ने यह कारनामा कोहली से चार इनिंग पहले यानी 228 पारियों में ही कर लिया। इसी के साथ ही वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे तेज एशियाई खिलाड़ी बन गए हैं। बात अगर वर्ल्ड क्रिकेट की करें तो सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में बाबर 5वें नंबर पर हैं। उनके ऊपर सर विव रिचर्ड्स, हाशिम अमला, ब्रायन लारा और जो रूट हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबस कम पारियों में 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज-
206 – सर विव रिचर्ड्स
217 – हाशिम अमला
220 – ब्रायन लारस
222 – जो रूट
228 – बाबर आजम*
सबसे कम पारियों में 10 हजार रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज-
228 – बाबर आजम*
232 – विराट कोहली
243 – सुनील गावस्कर
248 – जावेद मियांदाद
253 – सौरव गांगुली
मुकाबले में पाकिस्तान ने 222 रनों का पीछा करते हुए महज 85 रनों पर ही अपने सात विकेट खो दिए। बाबर आज़म अभी भी क्रीज़ पर मौजूद है। उन्होंने 83 गेंदों में नाबाद 36* रन बना लिए है।