मौजूदा दौर में विराट कोहली के बाद क्रिकेट की दुनिया में बाबर आज़म एक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ बन कर उबरे है। बाबर आज़म ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपना जलवा बखेरा है। आईसीसी की ताजा रैंकिंग में बाबर वनडे, टी20 और टेस्ट तीनों ही फॉर्मेट में टॉप-5 बल्लेबाजों में शामिल हैं।
टी20 और वनडे में तो बाबर पहले स्थान पर मौजूद है। टेस्ट क्रिकेट में बाबर चौथे स्थान पर मौजूद है। बीते कुछ वर्षों से बाबर आज़म अपने करियर में बड़ी उपलब्धियां हासिल कर रहे है। अब उन्होंने टी20 में एक और विराट उपलब्धि हासिल की है।
टी20 रैंकिंग में बाबर आजम ने अब सबसे लंबे वक्त तक नंबर-1 बल्लेबाज बनने का रिकॉर्ड बनाया है। उनसे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम थी। वो बीते दशक में 1013 दिन तक टी20 के नंबर-1 बल्लेबाज थे। परंतु अब बाबर आज़म उनसे आगे निकल चुके है। बाबर आज़म फिलहाल 818 रेटिंग पॉइंट्स के साथ बल्लेबाजों की टी20 रैंकिंग में पहले नंबर पर हैं।
विराट कोहली फिलहाल टी20 के टॉप-10 बल्लेबाजों में भी शामिल नहीं है। ईशान किशन ही टॉप-10 में इकलौते भारतीय हैं और वह सातवें स्थान पर हैं। लेटेस्ट रैंकिंग में विराट टॉप 20 से भी बाहर हो चुके है। विराट कोहली 21वें और रोहित शर्मा 19वें स्थान पर हैं।
बात करें टेस्ट रैंकिंग की तो 899 की रेटिंग में साथ जो रूट नंबर-1 बल्लेबाज बने हुए है। मार्नस लबुशाने दूसरे और स्टीव स्मिथ टेस्ट के नंबर-3 बल्लेबाज हैं। 742 अंकों के साह विराट कोहली दसवें स्थान पर मौजूद है।
दीपक हुडा ने लगाई लंबी छलांग
आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में दीपक हुड्डा ने शानदार प्रदर्शन किया। पहले मुकाबले में हुडा ने नाबाद 47 रनों की पारी खेली थी तो वहीं दूसरे मुकाबले में हुडा ने शतक जड़ दिया। दीपक हुड्डा ने 6 छक्के और 9 चौके की मदद से शानदार 57 गेंद में 104 रन बनाये । इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत हुड्डा को आईसीसी की रैंकिंग में 414 स्थानों का फायदा मिला है और अब वह 144वें पायदान पर पहुंच गए हैं।