नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज मो. रिजवान व बाबर आजम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 90 गेंदों पर 158 रन की शानदार साझेदारी हुई। इस साझेदारी के दम पर पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया।
इस मैच में मिली जीत के साथ ही पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्विप कर दिया है। पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का शानदार प्रदर्शन जारी है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में इन दोनों ने भारत के रोहित शर्मा और लोकेश राहुल के पीछे छोड़ दिया।
दरअसल बाबर और रिजवान ने एक बार फिर से अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में शतकीय साझेदारी कर डाला और इसी के साथ ही यह उनके लिए छठा ऐसा साझेदारी था। अब तक टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक शतकीय साझेदारी का रिकॉर्ड टीम इंडिया के रोहित शर्मा और लोकेश राहुल के नाम था जिनके बीच पांच बार ऐसी साझेदारी हुई थी।
बाबर और रिजवान पारी की शुरुआत करते हुए सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी करने के मामले में भी सबसे आगे हैं। इन दोनों ने पाकिस्तान के लिए पारी की शुरुआत करते हुए पांच बार शतकीय साझेदारी की है। वहीं भारत के रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने चार बार यह कारनामा किया है। रोहित ने शिखर धवन के साथ भी चार बार भारत के लिए शतकीय साझेदारी की है।