न्यूजीलैंड में चल रहे महिला क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ (Bismah Maroof) ने अपने दूसरे ही मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबजी का नमूना पेश किया है, ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेले गए मुकबले में भले की पाकिस्तान की हार हुई हो लेकिन कप्तान बिस्माह ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
बेबी सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल
मां बनने के बाद बिस्माह मारूफ ने मैदान पर वापसी की है और यह उसके बाद उनका दूसरा ही मैच है, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में उन्होंने 78 रनों की नाबाद पारी खेली, इस पारी में 122 गेंदों पर 8 चौके लगाए। पिछले साल अगस्त में माँ बनी बिस्माह अपनी 6 महीने की बिटिया फातिमा को लेकर न्यूजीलैंड पहुंची हैं। अर्धशतक का जश्न बिस्माह ने ‘बेबी सेलिब्रेशन’ के जरिए मनाया। अर्धशतक के बाद के जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें: महिला विश्व कप में पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार, ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से हराया
50 for Bismah.Fatima makes an appearance in the celebration.
My heart melting.#CWC22 #AUSvsPAK #CricketTwitter #Cricket pic.twitter.com/H3w9It0uIV
— Asli BCCI Women (@AsliBCCIWomen) March 8, 2022
बिस्माह मारूफ उस समय क्रीज पर उतरीं जब पाकिस्तान की टीम 11 रन के कुल स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया था. अर्धशतक जड़ने के बाद पाक कप्तान ने दर्शक दीर्घा में बैठी बेटी की ओर इशारा कर हाथ को पालना बनाते हुए बल्ले को बेबी की तरह झूलाया। आलिया रियाज के साथ मिलकर बिस्माह ने 5वें विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी की।
इसके बाद फातिमा सना के साथ बिस्माह ने 34 रन जोड़कर टीम को 190 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 190 रन बनाए।
ये भी पढ़ें: मैच के बाद पाकिस्तानी कप्तान की बिटिया को भारतीय खिलाड़ियों ने खूब दुलारा, वीडियो हुआ वायरल
मां बनने के बाद आसान नहीं था वापसी
खेल के मैदान पर माँ बनने के बाद बिस्माह के लिए वापसी करना आसान नहीं था, इतना ही नहीं प्रेग्नेंसी के दौरान बिस्माह ने तो क्रिकेट को अलविदा कहने का भी मन बना लिया था लेकिन परिवार को पाक्सितान बोर्ड से सहयोग मिलने के बाद उन्होंने दोबारा मैदान पर वापसी की और वर्तमान में आप पाकिस्तान महिला टीम को विश्व कप में लीड कर रही है।
भारतीय खिलाड़ियों ने भी खूब दुलारा
इससे पहले जब भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मैच खेला गया था तब मैच के बाद भारतीय खिलाड़ी बिस्माह मारूफ की बेटी फातिमा से मिली थी, इस दौरान सभी प्लेयर्स ने फातिमा को खूब दुलारा था। फातिमा को दुलारते हुए भारतीय महिला टीम के सदस्यों का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
ये भी पढ़ें: IND vs SL: विराट कोहली पर चढ़ा पुष्पा का खुमार, फैंस के साथ मस्ती का वीडियो हुआ वायरल