न्यूजीलैंड में जारी महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 से टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है, आज गुरुवार को दो मैच खेले जाए जहाँ दोनों ही मुकाबले भारतीय टीम के नजरिए से निराशा देकर गई है।
पहले दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा मैच बारिश की वजह से धुल गया तो दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान पर बड़ी जीत दर्ज कर ली है। इन दोनों मुकाबलों के बाद टीम इंडिया को पॉइंट्स टेबल में बड़ा झटका लगा है और अब टीम इंडिया रैंकिंग में टॉप 4 से बाहर हो गई है।
ये भी पढ़ें: CSK की चिंता दूर! मोईन अली को मिला वीजा! जानें कब से सुपरकिंग्स के लिए खेलेंगे मैच
ताजा रैंकिंग
मैच रद्द होने की वजह से वेस्ट इंडीज और साउथ अफ्रीका को एक एक अंक दिए गए, सुन लुस (Sune Luus) की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया।
मौजूदा रैंकिंग पर नजर डालें तो विंडीज की टीम 7 अंक के साथ तीसरे स्थान पर तो इंग्लैंड 6 अंक के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है। टीम इंडिया इस लिस्ट में 6 अंकों के साथ पांचवे स्थान पर है।
ऐसे में अगर टीम इंडिया को सेमीफाइनल में जगह पक्की करनी है तो दक्षिण अफ्रीका को हर हाल में हराना ही होगा।
Not good signs for #TeamIndia #CWC22 pic.twitter.com/K9kmGytKH4
— Nirmal Jyothi (@novemberjyothi) March 24, 2022
वेस्टइंडीज अब अपने 8 अंक पूरा नहीं कर पाएगी, वहीं भारत और इंग्लैंड के पास 8 अंक अर्जित कर सेमीफाइनल में प्रवेश करने का पूरा मौका है।
भारत का लीग स्टेज में आखिरी मुकाबला साउथ अफ्रीका से है। टीम इंडिया ने अभी तक खेले 6 मुकाबले में से तीन ही मैच जीते हैं। ऐसे में अगर भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत अर्जित करता है तो सीधा वह सेमीफाइनल की टिकट प्राप्त कर लेगा। अगर टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ता है तो भारत का सफर यहीं समाप्त हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: ICC Ranking: रवींद्र जडेजा ने दोबारा हासिल की नंबर वन की कुर्सी, फिसल गए रोहित शर्मा