क्रिकेट के मैदान पर कभी-कभी ऐसे वाकये हो जाते हैं, जिसके बारे में शायद ही किसी ने पहले कभी सोचा होगा। कुछ इसी तरह की एक घटना घटी सोमवार को जब आईसीसी महिला वर्ल्ड कप (ICC Women’s World Cup 2022) में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जा रहा था।
हुआ कुछ ऐसा कि मैच के दौरान न्यूजीलैंड के विकेटकीपर के ग्लव्स में अचानक गेंद फंस जाती है, जिससे बल्लेबाज रन आउट होने से बच जाती है। इतना ही विकेटकीपर को दस्ताने से गेंद को अलग करने के लिए काफी मेहनत भी करना पड़ा। फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी महिला कप्तान ने अर्धशतक जड़कर 6 महीने की बेटी के लिए मनाया अनोखा जश्न, देखें वायरल वीडियो
इस वीडियो को ICC ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया जिसे लाखों लोगों ने देख लिया है, इस वीडियो पर फैंस अलग अलग तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे है। इस घटना के वक्त मैदान पर खड़े अंपायर भी इसे देखकर हैरान रह गए।
किस्मत के खेल ने आउट होने से बचाया
यह वाकया बांग्लादेश की पारी के 26वें ओवर का है जब लता मोंडल ने गेंद को खेलकर तीन रन लेने की कोशिश की। इस दौरान नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज जहांआरा आलम तीसरा रन लेते हुए लगभग रन आउट होने ही वाली थी लेकिन किस्मत ने उसे बचा लिया।
दरसल न्यूजीलैंड की विकेटकीपर केटी मार्टिन ने थ्रो को कलेक्ट कर जैसे ही गेंद को विकेट पर मारा गेंद केटी मार्टिन के दस्ताने में फंस गई और गेंद विकेट तक नहीं पहुंच सकी, गेंद इस तरह से अटक गई कि हल्का हिलाने-डुलाने पर भी गेंद दस्ताने से अलग नहीं हो सका. बाद में मार्टिन को गेंद नीचे गिराना पड़ा।
मैच समरी
इस मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने टूर्नामेंट के ग्रुप मुकाबले में बांग्लादेश को 9 विकेट से हराकर पहली जीत दर्ज की, बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 27 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 140 रन ही बना पायी. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने केवल एक विकेट खोकर 144 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।
ये भी पढ़ें: IPL 2022 से पहले MS Dhoni ने जड़ा पंत स्टाइल में एक हाथ से छक्का, वायरल हुआ वीडियो